दिल्ली के मुंडका अग्निकांड में मारे गए लोगों को अखिलेश ने दी श्रद्धांजलि

लखनऊ, 14 मई (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिल्ली के मुंडका इलाके में हुए अग्निकांड में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी है।
सपा अध्यक्ष ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार से उन्हें मुआवजा देने की अपील की है। आगे उन्होंने कहा कि इमारत निर्माण में सुरक्षा के मानकों व अग्निशमन के नियमों व प्रबंधों की अनदेखी ही ऐसे हादसे को जन्म देती है, इस पूरे मामले में गहन जांच होनी चाहिये।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक