अवैध कोयला भट्ठी संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भट्ठी तोड़ी

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional

अवैध कोयला भट्ठी संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भट्ठी तोड़ी


अवैध कोयला भट्ठी संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भट्ठी तोड़ी


अवैध कोयला भट्ठी संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भट्ठी तोड़ी


अवैध कोयला भट्ठी संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भट्ठी तोड़ी


फतेहपुर, 15 मई (हि.स.)। जिले में रविवार को क्षेत्र के पेड़ों का चोरी छिपे कटान करके अवैध रूप से संचालित अवैध कोयला भट्टी के खिलाफ वन विभाग द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है। साथ ही मौके पर निरीक्षण कर संचालित भट्ठी को नष्ट करवाया गया।

किशनपुर थाना क्षेत्र में रविवार को अवैध तरीके से कोयला भट्ठी संचालित करने के आरोप में जिहरवा गांव निवासी कल्लू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। विजयीपुर क्षेत्र में प्रतिदिन भारी मात्रा में हरे पेड़ों को काटकर कोयला भट्टी संचालित होने की शिकायतें वन विभाग को मिल रही थी। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि कल्लू पुत्र शिव भजन निवासी जिहरवा थाना किशनपुर कई वर्षों से कोयला भट्टी का संचालन कर रहा था। एक वर्ष पहले वन विभाग ने कल्लू के विरुद्ध अवैध कोयला भट्टी संचालित करने का मुकदमा दर्ज कर भट्टी को ढहा दिया था। बाद में वन विभाग की नई टीम ने कल्लू से साठगांठ कर फिर अवैध कोयला भट्टी का संचालन शुरू करवा दिया था। तब से अब तक कोयला भट्ठी संचालित होती रही। आखिरकार आपसी सांठगांठ में गड़बड़ होने के बाद वनरक्षक अनिरुद्ध यादव और वन दरोगा अनूप शुक्ला ने आरोपी कल्लू के विरुद्ध किशनपुर थाना में अवैध तरीके से कोयला भट्ठी चलाने का मुकदमा दर्ज कराते हुए मौके पर पहुँच कर कोयला भट्ठी को नष्ट करने की कार्रवाई की है।

किशनपुर थानाध्यक्ष संजय तिवारी ने बताया वन विभाग के कर्मचारियों की तहरीर पर आरोपी कल्लू के विरुद्ध अवैध कोयला भट्टी संचालित करने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र