सीबीआई के हाथ लगी भोले बम राइस मिल की दलील

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional

सीबीआई के हाथ लगी भोले बम राइस मिल की दलील

anubrat mandal


कोलकाता। गौ तस्करी मामले में पकड़े गए अणुव्रत मंडल की नई संपत्ति की जानकारी सीबीआई को मिली है। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय जांच एजेंसी ने बीरभूम के तृणमूल जिलाध्यक्ष और उनके करीबी सहयोगियों की संपत्तियों की जांच की है। बोलपुर के कालिकापुर इलाके में ''भोले बम'' राइस मील में शुक्रवार सुबह सीबीआई के अधिकारियों ने छापेमारी की है।

सीबीआई सुबह से ही वहां तलाशी अभियान चला रही है। पार्किंग में पांच महंगी कारें भी मिली हैं। अब मिल और गाड़ियों के मालिकाना से संबंधित दस्तावेज सीबीआई के हाथ लगे हैं।

45 बीघा जमीन पर बनी इस राइस मिल को 2013 में खरीदा गया था। सूत्रों के मुताबिक पिछले मालिक को किसी तरह उस राइस मिल को बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा। व्यवसाय चलाने में असमर्थ होने के कारण उसने बेच दी। दस्तावेज से पता चलता है कि यह संपत्ति बोलपुर के निचुपट्टी क्षेत्र निवासी मंडल की पत्नी चित्रा और अणुव्रत की बेटी सुकन्या के नाम आठ लाख रुपये में खरीदी गई थी। पत्नी की मृत्यु के बाद नियमानुसार संपत्ति अब अणुव्रत और उनकी पुत्री की है।

सूत्रों के मुताबिक, चावल मिलें दो महीने से बंद हैं। इससे पहले अणुव्रत की बेटी सुकन्या बिजनेस देखती थीं। वह प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका भी हैं। सुकन्या के फेसबुक प्रोफाइल से यह ''भोले बम मिल की तस्वीर भी देखी गई है। नतीजतन, जांचकर्ताओं के लिए यह स्पष्ट है कि मिल अणुव्रत की है। शाम पांच बजे खबर लिखे जाने तक तलाशी अभियान चल ही रहा है।