पूर्व उपसभापति की जमीन पर गरजा बुल्डोजर, निगम की डेढ़ एकड़ से अधिक भूमि कब्जा मुक्त

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional

पूर्व उपसभापति की जमीन पर गरजा बुल्डोजर, निगम की डेढ़ एकड़ से अधिक भूमि कब्जा मुक्त


पूर्व उपसभापति की जमीन पर गरजा बुल्डोजर, निगम की डेढ़ एकड़ से अधिक भूमि कब्जा मुक्त


झांसी, 14 मई (हि.स.)। झांसी कमिश्नर डॉ अजय शंकर पांडे की पहल पर जेडीए ने सीपरी थाना क्षेत्र स्थित सिद्धेश्वर नगर पहाड़ी के समीप नगर निगम की करोड़ों रुपये की जमीन कब्जा मुक्त कराई। बताया जा रहा है कि इस जमीन पर पूर्व सभापति ने कब्जा कर रखा था।

अब जमीन पर अवैध कब्जाधारियों की खैर नहीं है। प्रशासन पूरी सख्ती के साथ अवैध कब्जे वाले लोगों को सबक सिखाने में जुटा है। बीते दिनों 110 करोड़ से अधिक की जमीन कब्जा मुक्त कराने के बाद शनिवार को एक बार फिर महाबली बुल्डोजर की धमक के आगे सबकुछ फीका पड़ गया।

आज शनिवार को बुल्डोजर ने पूर्व उपसभापति गुलाब सिंह उर्फ गुलशन यादव के साम्राज्य की ओर रुख किया। वहां खालसा इंटर कॉलेज के पीछे नगर निगम की बंजर पड़ी करीब डेढ़ एकड़ से ज्यादा भूमि पर कब्जा किया गया था। उसे मुक्त करा लिया गया। उप नगर आयुक्त सादाब असलम ने बताया कि नगर निगम व जेडीए की टीम ने यह अभियान छेड़ रखा है और भी तमाम जमीनों पर से कब्जों को मुक्त कराया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश