मप्र : मुख्यमंत्री चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में रोपे पीपल, केसिया और गूलर के पौधे

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional

मप्र : मुख्यमंत्री चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में रोपे पीपल, केसिया और गूलर के पौधे


मप्र : मुख्यमंत्री चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में रोपे पीपल, केसिया और गूलर के पौधे


भोपाल, 23 जून (हि.स.) । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को एक निजी समाचार पत्र के 18 वें स्थापना दिवस पर संपादक शशांक दुबे तथा उनकी टीम के साथ पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में पीपल, केसिया और गूलर के पौधे लगाए। इस मौके पर रितु दुबे, नंदिनी दुबे, जयति दुबे, शेषराव सोलंकी, रामकृष्ण पांडे, सुरजीत प्रजापति, दिनेश सोनी और चंद्रेश भी पौध-रोपण में शामिल हुए।

गौरतलब है कि पीपल का पौधा पर्यावरण शुद्ध करता है और इसका धार्मिक एवं आयुर्वेदिक महत्व भी है। केसिया की छाल और पत्तियों का उपयोग आयुर्वेदिक दवाएं बनाने में किया जाता है। सप्तपर्णी सदाबहार औषधीय वृक्ष है, जिसका आयुर्वेद में बहुत महत्व है। आयुर्वेद के अनुसार गूलर कई रोगों के निदान में सहायक है। इसे पूजनीय वृक्ष भी माना गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / उमेद