लातेहार के विकास मेले में शामिल हुए मुख्यमंत्री, विरोधियों पर साधा निशाना

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional

लातेहार के विकास मेले में शामिल हुए मुख्यमंत्री, विरोधियों पर साधा निशाना

pic

Photo Credit:


लातेहार। जिले के टूटूआपानी में शुक्रवार को विकास मेला सह ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दो अरब 33 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। साथ ही लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने फील्ड फायरिंग रेंज के आंदोलनकारियों को भी सम्मानित किया।

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यापारियों की सरकार कभी भी गरीबों की सरकार को चलने नहीं देना चाह रही है। पिछले कई महीनों से लगातार किसी न किसी रूप से झारखंड सरकार को अस्थिर करने पर विरोधी लगे हुए हैं परंतु यह सरकार इतनी मजबूत है कि विरोधियों के मंसूबे सफल ही नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों तक झारखंड में चले डबल इंजन की सरकार ने झारखंड राज्य का जो हाल किया है, वह किसी से छुपा नहीं है। पूरे झारखंड को लूटने का काम डबल इंजन की सरकार ने किया।

झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में सरकार का गठन करवाया तो झारखंड का खजाना पूरी तरह खाली था। जब हमने राज्य का बहीखाता देखा तो पाया कि केंद्र सरकार झारखंड सरकार के लगभग एक लाख 40 हजार करोड रुपये दबा कर बैठी है। जब हमने अपने पैसे सरकार से मांगने शुरू किए तो तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर हमारी सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया जाने लगा। शिबू सोरेन को लोकपाल के माध्यम से डराना चाह रही है।

कार्यक्रम को विधायक वैद्यनाथ राम, विधायक रामचंद्र सिंह, विधायक भूषण तिर्की समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित करते हुए फायरिंग रेंज रद्द करने के लिए आंदोलन करने वालों की जमकर तारीफ की और विरोधियों जमकर निशाना साधा।

कार्यक्रम में पलामू आयुक्त जटाशंकर चौधरी, डीआईजी आरके लकड़ा, उपायुक्त बीएस यादव, एसपी अंजनी अंजन समेत तमाम वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।