डीसी ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, शांतिपूर्ण वोटिंग का किया दावा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional

डीसी ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, शांतिपूर्ण वोटिंग का किया दावा


डीसी ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, शांतिपूर्ण वोटिंग का किया दावा


डीसी ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, शांतिपूर्ण वोटिंग का किया दावा


डीसी ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, शांतिपूर्ण वोटिंग का किया दावा


डीसी ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, शांतिपूर्ण वोटिंग का किया दावा


रामगढ़, 14 मई (हि.स.)। पंचायत चुनाव के तहत दुलमी, गोला एवं चितरपुर प्रखंड में चल रहे मतदान कार्यों को लेकर शनिवार को उपायुक्त माधवी मिश्रा ने एसपी प्रभात कुमार एवं अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन के साथ विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राजकीय बुनियादी विद्यालय चितरपुर मतदान केंद्र संख्या 49, 50, 52, राजकीयकृत कन्या मध्य विद्यालय चितरपुर में मतदान केंद्र संख्या 3, 5, 6, 7, 9, 11, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिकनी दुलमी में मतदान केंद्र संख्या 111, नव प्राथमिक विद्यालय कुम्हाइयाटांड में मतदान संख्या 95, अमन बाल विद्या मंदिर होहद में मतदान केंद्र संख्या 112, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बोंगासारी में मतदान केंद्र संख्या 101, 102, 103, संत फ्रांसिस इंटरनेशनल एकेडमी होन्हे, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरियातू गोला में मतदान केंद्र संख्या 116, 117 एवं 118 का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान डीसी ने पीठासीन पदाधिकारियों से मतदान केंद्र पर चल रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्हें विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों को सही तरीके से भरने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने का निर्देश दिया।

मौके पर डीसी ने सभी जोनल एवं सेक्टर दंडाधिकारियों को उनके क्षेत्र में पड़ने वाले सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया।

एक बजे तक 50 प्रतिशत मतदाताओं ने डाला वोट

रामगढ़ जिले की तीनों प्रखंडों में मतदान का प्रतिशत दोपहर एक बजे तक काफी अच्छा रहा। हालांकि शुरुआत काफी धीमी हुई थी। लेकिन दोपहर तक मतदाता बूथ पर जमे रहे 42 डिग्री सेल्सियस के तापमान में भी वोटरों ने मतदान किया है। दोपहर तक 50 फ़ीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया। हालांकि सभी बूथों पर तीन बजे तक ही मतदान होना है। अगले एक घंटे में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मत पेटी में कैद हो जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश