डॉ. मुखर्जी ने मां भारती की सेवा में बलिदान किया अपना जीवन

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional

डॉ. मुखर्जी ने मां भारती की सेवा में बलिदान किया अपना जीवन


डॉ. मुखर्जी ने मां भारती की सेवा में बलिदान किया अपना जीवन


धौलपुर, 23 जून (हि.स.)। ज़िला भारतीय जनता पार्टी द्वारा ज़िला कार्यालय पर जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि गुरुवार को बलिदान दिवस के रूप में मनाई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विशंभर दयाल शर्मा ने कहा कि श्यामा प्रसाद ने मां भारती की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित किया। देशहित में अनेक कार्य किए, जिन्हें भुलाना संभव नहीं है। हम सभी को उनके जीवन तथा उनके कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए। अध्यक्षता कर रहे भाजपा ज़िला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा ने कहा कि डा. मुखर्जी ने सन 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना की और दो निशान, दो प्रधान और दो संविधान का खुला विरोध किया। कश्मीर समस्या को लेकर बड़े संघर्ष की शुरूआत की। तत्कालिक कांग्रेस सरकार के कुचक्र के कारण डॉ. मुखर्जी जेल गए और जेल में ही संदिग्ध हालत में मां भारती की सेवा में अपना जीवन बलिदान किया। ज़िला अध्यक्ष ने बताया कि 23 जून बलिदान मुखर्जी जी के बलिदान दिवस से 6 जुलाई अवतरण दिवस तक जिला संगठन द्वारा सेवा ही संगठन सप्ताह मनाया जायेगा। जिसके तहत वृक्षारोपण, फ़ल वितरण, स्वच्छता कार्य,गायों को चारा खिलाना,जैसे कार्य किए जायेंगे।

कार्यक्रम में जिला महामंत्री एवं पूर्व विधायक सुखराम कोली, जिला उपाध्यक्ष कमल पहाड़िया, महामंत्री सत्येंद्र पाराशर, जिला मीडिया प्रभारी मुकेश सक्सेना, नता प्रतिपक्ष कुक्कू शर्मा, जिला संयोजक आईटी हरेंद्र सिंह राव, जिला संयोजक सोशल मीडिया रितिक सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप