डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने राष्ट्र की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया: योगी आदित्यनाथ

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional

डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने राष्ट्र की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया: योगी आदित्यनाथ


डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने राष्ट्र की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया: योगी आदित्यनाथ


लखनऊ,23 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसंघ के संस्थापक डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने राष्ट्र की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। डा. मुखर्जी के बलिदान ने उस समय पूरे देश को झकझोर दिया था। उन्होंने कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई थी।

योगी ने कहा कि डा. मुखर्जी ने स्पष्ट कहा था कि 'एक देश में दो प्रधान, दो विधान और दो निशान नहीं चलेंगे, और इसके लिए उन्होंने स्वयं को बलिदान किया। वे कांग्रेस की तुष्टीकरण की नीतियों के खिलाफ थे। उनका सम्पूर्ण जीवन राष्ट्रीय एकता-अखंडता हेतु समर्पित रहा।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक,विधायक आशुतोष टण्डन,एमएलसी मुकेश शर्माा,विधायक डा. नीरज बोरा,पूर्व विधायक सुरेश तिवारी, वीरेन्द्र तिवारी,व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष मुकेश, मण्डल अध्यक्ष आनन्द गुप्ता व लखनऊ महानगर के महामंत्री सुनील यादव और त्रिलोक सिंह अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन