आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक के ठिकानों पर ईओडब्ल्यू का छापा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional

आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक के ठिकानों पर ईओडब्ल्यू का छापा

pic


जबलपुर। आय से अधिक संपत्ति मामले में ईओडब्ल्यू की टीम ने सोमवार सुबह बड़ी कार्यवाही की है। ईओडब्ल्यू की टीम ने जबलपुर में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति इमलई में सहायक प्रबंधक के निवास और कार्यालय पर एक साथ छापा मारा है। प्रारंभिक जांच में ही टीम को प्रबंधक के पास आय से अधिक संपत्ति के दस्तावेज और प्रमाण मिले है।

जानकारी अनुसार आदिम जाति सेवा सहकारी समिति इमलई में सहायक प्रबंधक पन्ना लाल उइके के खिलाफ ईओडब्ल्यू को आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी। शिकायत मिलने पर इसकी जांच निरीक्षक मोमेन्द्र मर्सकोले से कराई गई, जिसमें कई साक्ष्य सामने आए। प्रकरण की विवेचना उपुअ एवी सिंह द्वारा की जा रही है। प्रकरण की विवेचना में आरोपी द्वारा अर्जित संपत्ति एवं निवेश आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए न्यायालय से सर्च वारंट प्राप्त किया गया और सोमवार सुबह टीम ने योजना बनाकर प्रबंधक उइके के कुंडम स्थित आवास और कार्यालय में एक साथ छापा मारा।

फिलहाल ईओब्डल्यू की कार्यवाही जारी है। टीम उनके घर की तलाशी ले रही है। आरोपी के तहसील कुंडम स्थित निवास ग्राम जमगांव और कार्यालय आदिम जाति सेवा सहकारी समिति, इमलई में भी छानबीन की जा रही है। अब तक की जांच में आरोपित प्रबंधक के पास ग्राम जमगांव में दो मकान एरिया लगभग 4000 वर्गफुट, ग्राम इमलई में 3.55 हेक्टेयर कृषि भूमि, ग्राम जमगांव में 1.67 हेक्टेयर कृषि भूमि, ग्राम डोली में पांच एकड़ कृषि भूमि, ग्राम जमगांव में 1.38 हेक्टेयर कृषि भूमि, एक ट्रैक्टर, एक थ्रेसर 35 एचपी, पांच मोटरसाइकिल की संपत्ति की जानकारी मिली है।

तथ्यों को स्वीकार करें तो दिखाई दे रहा है कि वैधानिक स्रोतों से आय से करीब 218 प्रतिशत अधिक व्यय और संपत्ति अर्जित की गई है। प्रथमदृष्टया आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के साक्ष्य पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक- 77 / 22 धारा 13 (1) बी, 13 (2) भ्रनिअ. 1988 संशोधित अधिनियम, 2018 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। टीम की कार्यवाही फिलहाल जारी है।