हर भारतीय सैन्य प्रशिक्षण से निपुण होना चाहिए इसी मकसद से अग्निपथ योजना बनाई- रविंद्र रैना

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional

हर भारतीय सैन्य प्रशिक्षण से निपुण होना चाहिए इसी मकसद से अग्निपथ योजना बनाई- रविंद्र रैना


हर भारतीय सैन्य प्रशिक्षण से निपुण होना चाहिए इसी मकसद से अग्निपथ योजना बनाई- रविंद्र रैना


कठुआ, 23 जून (हि.स.)। अग्निपथ योजना पर बोलते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि भारतीय सेना के तीनों दलों द्वारा बैठकर इस योजना को तैयार किया गया है। इस पर काम पिछले 10 से 15 साल से चल रहा था। उन्होंने कहा कि हर भारतीय नागरिक सैन्य प्रशिक्षण से निपुण होना चाहिए इसी मकसद से ही योजना बनाई गई है।

रैना ने कहा कि देश का इंजीनियर, प्रोफेसर, मास्टर, जहंा तक कि देश के हर नेता को भी सैन्य प्रशिक्षण होना चाहिए और इसके पीछे का उद्देश्य है कि आने वाले 25 सालों में पूरे भारत के लोगों को सैन्य प्रशिक्षण से लेस कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि इजरायल जिसका सैन्य तंत्र पूरी दुनिया में बहुत ताकतवर है, चीन जैसे देश जिस प्रकार अपने कमांडो को तैयार करते हैं, उसी प्रकार भारतीय सेना ने इस प्रणाली को अपनाया है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस योजना का लाभ लें और देश की रक्षा के लिए अपने कदम आगे बढ़ाएं।

हिन्दुस्थान समाचार/ सचिन/बलवान