पार्थ और अर्पिता से आमने-सामने हुई पूछताछ
कोलकाता। शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार राज्य के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी महिला मित्र अर्पिता मुखर्जी को गुरुवार आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की है।
सूत्रों ने बताया है कि दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाया है। कुछ दिनों पहले अस्पताल में जांच के लिए लाई गई अर्पिता ने दावा किया था कि उसके फ्लैट से बरामद किए गए रुपये उसके नहीं है बल्कि पार्थ चटर्जी और उनके लोगों के हैं।
अर्पिता ने यह भी कहा था कि उसके फ्लैट को रुपये रखने का गोदाम बना दिया गया था और जो लोग पैसे रखने आते थे वे ताला मार कर चले जाते थे। उसमें उसे जाने की भी इजाजत नहीं थी। इसके अलावा पार्थ चटर्जी ने भी अस्पताल में जांच के लिए ले जाते समय दावा किया था कि रुपये उनके भी नहीं है। समय आने पर पता चल जाएगा कि किसके हैं। दोनों के बयानों में विरोधाभास को लेकर गुरुवार को दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई है। दोनों अपने अपने बयान पर कायम हैं जिसके बाद ईडी अधिकारी इनसे और अधिक पूछताछ की तैयारी में है।
उल्लेखनीय है कि अर्पिता के फ्लैट से अब तक 50 करोड़ नगद, चार करोड़ 31 लाख के सोना चांदी के गहने, विदेशी मुद्रा और 20 से अधिक मोबाइल फोन बरामद हो चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी लगातार आरोप लगा रही है कि बरामद किए गए सामानों से सीधे तौर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी का संबंध है।