विदेशी पर्यटकों ने भी की पॉलिथीन का इस्तेमाल न करने की अपील

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional

विदेशी पर्यटकों ने भी की पॉलिथीन का इस्तेमाल न करने की अपील


विदेशी पर्यटकों ने भी की पॉलिथीन का इस्तेमाल न करने की अपील


गंगा को स्वच्छ बनाने में आगे आए,जागरूकता अभियान में हुए शामिल

वाराणसी,24 जून (हि.स.)। पॉलिथीन से होने वाले नुकसान को देख नमामि गंगे द्वारा गंगा किनारे चलाई जा रही स्वच्छता मुहिम में शुक्रवार को काशी घूमने आये विदेशी पर्यटक भी पूरे उत्साह से शामिल हुए। प्रतिदिन की भांति नमामि गंगे की टीम कपड़े के झोले लेकर दशाश्वमेध , राजेंद्र प्रसाद, मान मंदिर घाट तक पॉलिथीन मुक्त अभियान चला रही थी। इस दौरान घाटों पर मौजूद विदेशी पर्यटकों ने भी इसमें पूरा सहयोग किया।

पर्यटकों ने संगठन के काशी क्षेत्र संयोजक राजेश शुक्ला के साथ घाट पर मौजूद नागरिकों से अनुरोध किया कि बाजार में निकलते समय अपने साथ कपड़े के झोले रखना न भूलें । इस दौरान घाट पर भ्रमण कर रहे पॉलीथिन लिए हुए लोगों को झोला देकर पॉलिथीन को कूड़ेदान में डाल दिया गया । राजेश शुक्ला ने बताया कि पॉलिथीन के कारण शहर की सुंदरता व सेहत पर असर पड़ रहा है ।

धर्म व पर्यटन की नगरी काशी में पॉलिथीन ने कई पक्षों पर चोट पहुंचाया है । इसके चलते गंगा दूषित होने के साथ ही शहर के नाले-नालियां चोक हो रही हैं । भूगर्भ जल को भी नुकसान पहुंच रहा है । ऐसे में सभी की तरफ से पहल कर पॉलिथीन के खिलाफ ठोस अभियान चलाया जाना चाहिए ।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर