शिमला के कोटखाई में आग से राख हुआ सरकारी स्कूल

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional

शिमला के कोटखाई में आग से राख हुआ सरकारी स्कूल

pic


शिमला। शिमला जिला की कोटखाई तहसील में भीषण अग्निकांड में सरकारी स्कूल का भवन राख हो गया। आगजनी में कोई हताहत तो नहीं हुआ, लेकिन स्कूल के सभी 15 कमरे जल कर खाक हो गए। इस घटना में लाखों रुपये की संपति को नुकसान पहुंचा है। अग्निकांड की यह घटना सोमवार देर रात वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कलबोग में पेश आई।

कोटखाई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल का भवन दो मंजिला था और इसमें 15 कमरे थे। पूरा भवन लकड़ी का बना था। सोमवार की रात आग की लपटों ने पूरे स्कूल परिसर को अपने आगोश में ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड की टीम भी इस पर नियंत्रण नहीं पा सकी। कोटखाई के अलावा जुब्बल और टिक्कर से फायर ब्रिगेड की टीमों को घटनास्थल पर बुलाया गया था। मगर स्कूल को जलने से नहीं बचाया जा सका। स्कूल भवन में हुए इस अग्निकांड में सरकारी दस्तावेज़, स्कूल का तमाम रिकार्ड, फर्नीचर इत्यादि राख हो गया है।

आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। शार्ट सर्किट आग की वजह मानी जा रही है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि घटना के समय स्कूल का चौकीदार कहां था। नायब तहसीलदार कलबोग के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम नुकसान का आंकलन कर रही है।

शिमला की पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मोनिका भूटनगरु ने मंगलवार को बताया कि आगजनी के इस हादसे को लेकर मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।