आईटीबीपी ने निकाली 108 पदों पर भर्ती प्रक्रिया, आवेदन 17 सितंबर तक

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional

आईटीबीपी ने निकाली 108 पदों पर भर्ती प्रक्रिया, आवेदन 17 सितंबर तक

pic


जोधपुर। भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने कांस्टेबल 108 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए 10वीं पास उम्मीदवार आइटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट पर 17 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट, ट्रेड टेस्ट, पीईटी, पीएसटी और डिटेल्ड मेडिकल एग्जामिनेशन के के आधार पर किया जाएगा। पदों पर भर्ती निकलने से कई युवाओं में उत्साह देखा जा सकता है।

कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। इसके साथ उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई का सर्टिफिकेट होना भी आवश्यक है। इसके अलावा भर्ती प्रक्रिया में चयनित होने पर उम्मीदवार को हर महीने 21 हजार 700 से 69 हजार 100 रुपये तक सैलरी दी जाएगी। इसके लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2022 को 18 से कम और 23 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, एससी, एसटी, एक्स-सर्विसमेन और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी गई है।