कांके प्रखंड मुख्यालय में केसीसी मेगा कैंप का आयोजन

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional

कांके प्रखंड मुख्यालय में केसीसी मेगा कैंप का आयोजन


कांके प्रखंड मुख्यालय में केसीसी मेगा कैंप का आयोजन


रांची, 23 जून (हि.स.)। किसानों को कृषि ऋण आसानी से उपलब्ध कराने को लेकर कांके प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन सभागार में गुरुवार को केसीसी मेगा कैंप का आयोजन किया गया। इसमें प्रखंड के सभी बैंको के प्रतिनिधि शामिल थे। मेगा कैंप में केसीसी ऋण के लिए 94 किसानों ने आवेदन दिया। इसके अलावे 133 किसानों के बीच 79 लाख 71 हजार रुपए के केसीसी लोन का वितरण किया गया।

बीडीओ शीलवंत भट्ट ने किसानों को आसानी से ऋण प्राप्त हो सके। इसे लेकर आवश्यक कागजातों की जानकारी दी। बैंकर्स को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि आवेदनों की जांच कर त्वरित प्रक्रिया पूरी करें। सबकुछ सही हो तो आवेदन को पेंडिंग न रखें। मेगा कैंप में प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुदीप्ता बरियार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी नंदेश्वर दास, प्रदीप सरकार, शुक्ला सरकार, किसान, पंचायत सचिव और जनसेवक के साथ बैंक प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विकास