151 फीट तिरंगे के साथ निकालेंगे कांवड़ यात्रा

सुलतानपुर। जिले के लंभुआ नगर पंचायत में सावन के अंतिम सोमवार को 151 फीट तिरंगे के साथ भक्तगण कावड़ यात्रा निकालेंगे। ऐतिहासिक कावड़ यात्रा में भक्तगण धोपाप धाम से जल लेकर बाबा जनवारी नाथ धाम में जलाभिषेक करेंगे। कांवड़ निर्माण समिति के अध्यक्ष दिलीप अग्रहरी ने रविवार को बताया कि यह देश की सबसे लंबी कांवड़ होगी । जिसे कंधे पर उठाया जाएगा। कांवड़ को तिरंगे का रूप दिया गया है। वर्ष 2019 में 141 फीट की कांवड़ से बाबा जनवारी नाथ धाम में जलाभिषेक किया गया था।
रविवार की देर रात काफी संख्या में कांवरिया गाजे-बाजे के साथ पैदल प्रसिद्ध पौराणिक स्थल धोपाप धाम से आदि गंगा गोमती से जल लेंगे और इसके बाद बाबा जनवारी नाथ धाम के लिए प्रस्थान करेंगे। लगभग 13 किलोमीटर की यात्रा में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के भी आयोजन किए गए हैं। जिसमें महानगर के तमाम कलाकार आमंत्रित हैं। समिति के पदाधिकारी सीताराम मोदनवाल ने बताया कि 8 अगस्त सोमवार को सुबह 05 बजे आदि गंगा गोमती के धोपाप धाम से जल लेकर रवाना होंगे कांवड़िये प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा जनवारी नाथ पर जलाभिषेक होगा।
नगर क्षेत्र में दर्जनों स्थानों पर कांवड़ यात्रा की फूल मालाओं से स्वागत किया जाएगा। कांवड़ यात्रा को लेकर सरकारी महकमा भी सजग है। एसडीएम ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह पुलिस प्रशासन तैनात रहेगा। अराजक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। सड़कों पर चार पहिया वाहनों की इंट्री नहीं रहेगी, रूट डायवर्जन किया गया है।