लंपी वायरस : राजस्थान में पशु मेलों पर अब सरकार का प्रतिबंध

जयपुर। लंपी वायरस के गौवंश में प्रकोप के कारण राजस्थान में सभी तरह के पशु मेलों पर सरकार ने रोक लगा दी है। ग्यारह अगस्त से लगने वाले राज्यस्तरीय पशु मेलों को राजस्थान सरकार ने निरस्त कर दिए हैं। हनुमानगढ़ में गोगामेड़ी पशु मेला और नागौर के परबतसर में वीर तेजाजी पशु मेला तत्काल प्रभाव से निरस्त करने के आदेश पशुपालन सचिव पीसी किशन ने जारी किए हैं।
आदेश में कहा गया है कि राज्य में गोवंश में लंपी स्किन डिजीज की भयावहता को देखते हुए राज्य स्तरीय पशु मेलों के अलावा स्थानीय निकाय, नगर पालिका, नगर परिषद, पंचायत समिति और ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले पशु मेलों और पशु हाट के आयोजन पर भी भारत सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस और राज्य सरकार के निर्देश पर आगामी आदेश तक पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाता है।