पार्थ के विधानसभा क्षेत्र में पहुंचीं ममता, बोलीं- कानून अपना काम करेगा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional

पार्थ के विधानसभा क्षेत्र में पहुंचीं ममता, बोलीं- कानून अपना काम करेगा

mamta

-मुख्यमंत्री ममता ने प्रधानमंत्री से दिल्ली में मुलाकात पर भी दी सफाई
 


कोलकाता। शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के हाथों गिरफ्तारी के बाद रविवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहली बार बेहला स्थित उनके विधानसभा क्षेत्र पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने संबोधन में कहा कि स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित इस कार्यक्रम के लिए मुझे आमंत्रित किया गया था। अगर मैं यहां नहीं आती तो लोग कहते कि पार्थ जेल में हैं, इसलिए मैं नहीं आई।

इसके अलावा उन्होंने हाल ही में पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात को लेकर गोपनीय समझौते के कयासों पर भी सफाई दी। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की बड़ी धनराशि केंद्र सरकार के पास बकाया है। इस रुपये को मांगने के लिए अगर प्रधानमंत्री से मुलाकात करते हैं तो उसमें सेटिंग की कोई बात नहीं है।

मूल रूप से वाम मोर्चा और कांग्रेस के नेताओं ने ममता बनर्जी पर प्रधानमंत्री मोदी से गोपनीय समझौते का आरोप लगाया था। इसपर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि सीपीएम के सीताराम येचुरी जाकर प्रधानमंत्री से मिलते हैं तो कोई सेटिंग नहीं होती और मैं मुलाकात करती हूं तो सेटिंग हो गई। लोकतांत्रिक व्यवस्था में संघीय ढांचे के नियमों को मानते हुए काम करना पड़ता है। राज्य का जो भी बकाया है, उसे मांगने के लिए जाना ही पड़ेगा।

इसके अलावा स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर संबोधित करते हुए ममता ने केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज देश में ना तो राजनीतिक स्वाधीनता है ना ही आर्थिक। हालांकि पार्थ चटर्जी को लेकर उन्होंने बहुत अधिक बात नहीं करनी चाही। उन्होंने कहा कि कानून कानून के मुताबिक अपना काम करेगा।

अणुव्रत मंडल की गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि हर एक चुनाव के समय मंडल को नजरबंद कर दिया जाता है। जेल में बंद करके भी क्या कर लेंगे।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में सीबीआई ने मवेशी तस्करी के मामले में अणुव्रत मंडल को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है।