भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति में राजस्थान से माथुर व यादव को मिली जगह
जयपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बुधवार को केंद्रीय संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति का गठन किया है। समिति में राजस्थान से ओम माथुर को जगह दी गई है।
राज्यसभा सांसद का कार्यकाल पूरा होने के बाद माथुर के पास फिलहाल कोई पद नहीं था, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें चुनाव समिति में शामिल कर साफ कर दिया है कि माथुर की संगठन को कितनी जरूरत है। राजस्थान से राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव को भी इस समिति में शामिल किया गया है। पॉर्लियामेंट्री बोर्ड में राजस्थान से किसी को शामिल नहीं किया गया है। इस बोर्ड में पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सदस्य रह चुकी हैं।
भाजपा में पॉर्लियामेंट्री बोर्ड सबसे बड़ा होता है। इसके बाद सबसे ताकतवर चुनाव समिति है। यह समिति लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव के टिकटों पर फैसला करती है। समिति यह भी तय करती है कि कौन सीधे चुनावी राजनीति में आएगा और कौन इस राजनीति से बाहर रखा जाएगा। चुनावी मामलों की सभी शक्तियां पार्टी की चुनाव समिति के पास है। ऐसे में राजस्थान से ओम माथुर को इसमें शामिल करने से राजस्थान के चुनाव में टिकट वितरण में उनका सीधा प्रभाव नजर आएगा।
राजस्थान में अगले वर्ष 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं। राजस्थान से तीन वरिष्ठ नेता गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल और कैलाश चौधरी केंद्र की मोदी सरकार में शामिल हैं। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पार्टी में बतौर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी संभाल रही हैं। इसी तरह से राजस्थान के कोटे से 24 सांसद लोकसभा में जबकि चार सांसद राज्य सभा में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।