खेलो इंडिया नेशनल यूथ गेम्स में बिहार से पूर्णिया के साइकिलिस्ट मयंक राज का चयन

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional

खेलो इंडिया नेशनल यूथ गेम्स में बिहार से पूर्णिया के साइकिलिस्ट मयंक राज का चयन


खेलो इंडिया नेशनल यूथ गेम्स में बिहार से पूर्णिया के साइकिलिस्ट मयंक राज का चयन


पूर्णिया 14 मई (हि.स.) भारत सरकार के तत्वावधान में खेलो इंडिया नेशनल यूथ गेम्स 2021 का आयोजन जो कोरोना महामारी के कारण नहीं हो पाया था, 2022 में प्रतियोगिता का आयोजन वृहत पैमाने पर किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 4 जून से शुरू होकर 13 जून तक चलेगी। देश के विभिन्न हिस्सों से कुल मिलाकर 63 प्रतिभागियों का चयन किया गया है, इसमें बिहार से इस प्रतियोगिता के लिए केवल एक साइकिलिस्ट मयंक राज का चयन हुआ है।जो भवानीपुर पूर्णिया के रहने वाले हैं।

मयंक पूर्व में भी राष्ट्रीय स्तर के साइकिलिंग स्पर्धा में भाग ले चुके हैं और इस वर्ष खेलों इंडिया के तहत प्रशिक्षण हेतु चयन भी हुआ था और वर्तमान में कुरुक्षेत्र में साइ के प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण ले रहे हैं। पिछले पांच वर्षों से पूर्णिया जिला साइकिलिंग एसोसिएशन के साथ जुड़े हुए हैं जो पूर्णिया में लोगों को साइकिलिंग खेल को बढ़ावा देने के लिए कार्य करते हैं साथ ही साथ लोगों स्वस्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक करती है और साथ ही साथ लोगों से साइकिलिंग को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करने की भी अपील करती है।

पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट साइक्लिंग एसोसिएशन के सचिव ने बताया कि मयंक हमेशा से एक अच्छे साइकिलिस्ट रहे हैं। उनमें शुरू से ही साइक्लिंग में एक कीर्तिमान स्थापित करने की उमंग थी। वो निरंतर प्रयास करते थे और अपने प्रदर्शन को हमेशा पहले से बेहतर करने की कोशिश में लगे रहते थे। इसी का परिणाम है की आज उनका चयन देश में साइकिलिंग के सबसे बड़े प्रतियोगिता के लिए हुआ है। उनकी ये उपलब्धि पूर्णिया कि साथ साथ बिहार के अन्य युवाओं को भी प्रेरित करेगी।

सचिव ने बताया कि पूर्व में पूर्णिया की दो और बेटी शालिनी कुमारी और नीलम कुमारी साइकिलिंग में अपना चयन अपनी प्रतिभा के बल पर खेलों इंडिया में करा चुकी है जो क्रमशः पटियाला और गुवाहाटी के साइ प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण ले रही है। पूर्णिया जिला साइकिलिंग एशोशिएसन इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

हिंदुस्थान समाचार /नंदकिशोर