सिमडेगा में 63.37 फीसदी से अधिक मतदान

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional

सिमडेगा में 63.37 फीसदी से अधिक मतदान


सिमडेगा में 63.37 फीसदी से अधिक मतदान


सिमडेगा 14 मई (हि. स.) । झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण में सिमडेगा जिला के चार प्रखंड में वोट पड़े। जिले के इन प्रखंडों में कुल 63.37 फीसदी वोटिंग हुई। पहले चरण के चुनाव के तहत ग्राम पंचायत के सदस्य के लिए कुरडेग प्रखंड में 37, केरसई प्रखंड में 57, बोलबा प्रखंड में 31 एवं पाकरटांड़ा प्रखंड में 46 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला अब 17 मई को मतगणना के दिन होगा। इधर, शनिवार को मतदान के दिन महिलाओं में भी काफी उत्साह देखा गया।

प्रखंडवार वोटिंग की स्थिति

प्रखंड : वोटिंग (प्रतिशत में)

पाकरटांड़ : 66.82

कुरडेग : 62.51

केरसई : 61.65

बोलबा : 63.04

हिन्दुस्थास समाचार/रविकांत