राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में हिस्सा लेने को 10 स्वयंसेवक रवाना

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional

राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में हिस्सा लेने को 10 स्वयंसेवक रवाना


राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में हिस्सा लेने को 10 स्वयंसेवक रवाना


रांची, 15 मई (हि.स.)। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की राष्ट्रीय एकीकरण शिविर (एनआईसी) 18 मई से 24 मई तक तमिलनाडु के कोयंबटूर में आयोजित होगी, जिसमें झारखंड सहित कुल 14 राज्यों के एनएसएस के उत्कृष्ट स्वयंसेवक शामिल होंगे।

झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व रांची विश्वविद्यालय के 10 स्वयंसेवक (पांच पुरुष एवं पांच महिला) और दलनायक के रूप में मांडर महाविद्यालय की एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ भारती खाखा कर रही हैं। रविवार को रांची विश्वविद्यालय के इस दल को विश्वविद्यालय मुख्यालय से आरयू के डीएसडब्ल्यू डॉ राजकुमार शर्मा एवं डॉ ब्रजेश कुमार ने आवश्यक वस्तुओं (टी शर्ट, ट्रोउजर, शूज, सांस्कृतिक परिधान, मास्क, सेनिटाइजर) को देकर कोयंबटूर के लिए रवाना किया।

बताया गया है कि विश्वविद्यालय का टीम रांची रेलवे स्टेशन से एलेप्पी एक्सप्रेस से आज प्रस्थान करेगी जो 17 मई को दोपहर 12:30 तक कोयम्बटूर पहुंचेगी। 24 मई को रात में कोयंबटूर से प्रस्थान कर सुबह रांची आ जाएंगे। उन्होंने बताया कि उक्त शिविर में एकेडमिक सत्र, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावे विभिन्न प्रकार के प्रतिस्पर्धा होगी एवं जिस राज्य का प्रदर्शन उत्तम होगा उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण