हरियाणा के एक दर्जन कॉलेजों में शुरू होंगे नए कोर्स

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional

हरियाणा के एक दर्जन कॉलेजों में शुरू होंगे नए कोर्स

pic

सात जिलों के कॉलेजों में नए संकायों को दी मंजूरी
 


चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने सात जिलों के 12 कॉलेजों में नए संकायों को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इन कालेजों में शुरू हुए नए कोर्स के लिए इसी साल से दाखिले शुरू हो जाएंगे। सरकार ने शुक्रवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।

उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की तरफ से संबंधित कॉलेजों के प्रिंसिपलों को इस संबंध निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक भिवानी जिले के अंतर्गत आते जीसी सिवानी में अब एम.ए. अंग्रेजी, जीसी लोहारू में एम.ए. इतिहास की पढ़ाई हो सकेगी। फरीदाबाद जिले के जीसी तिगांव में एम.ए.इतिहास तथा बीएस.सी. फीजिक्स ऑनर्स, गुरुग्राम जिले के जीसी जटौली हेलीमंडी बी.ए. ज्योग्राफी ऑनर्स, जींद जिले के जीसीडब्ल्यू सफीदों में बी.ए. के विद्यार्थी अब सोशियोलॉजी की पढ़ाई कर सकेंगे।

करनाल जिले के जीसीजी जुंडला में इतिहास व राजनीतिक साइंस, जीसीजी तरावड़ी में कामर्स संकाय की एक यूनिट विवि के नियमानुसार चलेगी।

इसी प्रकार हरियाणा सरकार ने पंचकूला के सेक्टर-एक स्थित गवर्मेंट कॉलेज में बीएससी में ज्यूलॉजी तथा बीए में जियोग्राफी को मंजूरी प्रदान की है। पंचकूला के सेक्टर-14 स्थित जीसीडब्ल्यू में बीए पंजाबी भी शुरू होगी।

सिरसा जिला के अंतर्गत आते जीसी मिसुरेरां एलनाबाद में 40 सीटों की स्वीकृति के साथ बी.एस.सी. नॉन मेडिकल का चौथा समेस्टर शुरू करने की मंजूरी दी गई है। इसके अलावा जीसीडब्ल्यू सिरसा में फिजिकल एजुकेशन, जीसी गोरीवाला में गणित तथा अर्थशास्त्र की पढ़ाई को भी हरियाणा सरकार ने मंजूरी प्रदान कर दी है।