अधिकारी अलर्ट होकर कार्य करें, आईजीआरएस में डिफाल्टर न बनें : डीएम

- जिलाधिकारी ने की 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा
मुुरादाबाद । जिलाधिकारी ने जनपद में 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की कलैक्ट्रेट सभागार में समीक्षा करते हुए कार्यदायीं संस्थाओं एवं विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी अलर्ट होकर कार्य करें, आईजीआरएस में डिफाल्टर न बनें, नियमित आईजीआरएस की मानीटरिंग करें।
समीक्षा बैठक में विकास खंड बिलारी के ग्राम हाजीपुर में वृहद गौ संरक्षण केंद्र को जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता आरईएस को समय से पूर्ण कर हैण्डओवर करने के निर्देश दिये हैं। राजकीय महाविद्यालय ठाकुरद्वारा, पाॅलीटेक्निक ठाकुरद्वारा, राजकीय पाॅलीटेक्निक कांठ एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ढक्का को कार्यदायीं संस्था आवास विकास परिषद का कार्य पूर्ण कर उक्त परियोजनाओं को हैण्डओवर करने के निर्देश दिये। तहसील ठाकुरद्वारा के अनावासीय भवन एवं कृषि विज्ञान केन्द्र मुरादाबाद के सुदृढ़ीकरण का कार्य कार्यदायीं संस्था पैकफेड तथा कस्तूरबा गांधी विद्यालय डींगरपुर में एडमिक ब्लाक निर्माण तथा अग्निशन केन्द्र बिलारी का निर्माण कार्यदायीं संस्था यूपी सिडको के प्रबन्धक को कार्य समय से पूर्ण कर हैण्डओवर करने के निर्देश दिये हैं।
डीएम ने कई परियोजनाओं की कार्य प्रगति धीमी होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने कार्यदायीं संस्थाओं को निर्माण कार्यो की गुणवत्ता में विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन निर्माण कार्यो की पूर्ण होने की तिथि निकल चुकी है या पूर्ण होने के करीब थे उन्हें विशेष प्रयास कर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने पाइप पेयजल परियोजनाओं तथा अन्य परियोजनाओं में पैसे का सदुपयोग करने तथा गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के निर्देश कार्यदायीं संस्थाओं को दिये।
बैठक में परियोजना निदेशक सतीश कुमार मिश्रा, जिला विकास अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, आरईएस, जिला अर्थसंख्याधिकारी, सहित आवास विकास परिषद, यूपीसीएलडीएफ, यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन, लोक निर्माण विभाग, पैकफेड, यूपी सिडको, उप्र राज्य निर्माण सहकारी संघ आदि कार्यदायीं संस्थाओं के प्रबन्धक उपस्थित रहें।