अनूपपुर: जिला चिकित्सालय परिसर में नर्सेज डे के आयोजन की जांच के निर्देश

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional

अनूपपुर: जिला चिकित्सालय परिसर में नर्सेज डे के आयोजन की जांच के निर्देश


अनूपपुर: जिला चिकित्सालय परिसर में नर्सेज डे के आयोजन की जांच के निर्देश


अनूपपुर: जिला चिकित्सालय परिसर में नर्सेज डे के आयोजन की जांच के निर्देश


अनूपपुर, 14 मई (हि.स.)। 12 मई को नर्सेज डे के मौके पर जिला चिकित्सालय परिसर के अंदर स्व सहायता भवन में नर्सिंग ऑफिसर ने नर्सेज डे मनाया था। यह आयोजन लगभग दोपहर 3 बजे प्रारंभ हुआ और 5 घंटे बाद रात 9:30 बजे समाप्त हुआ था। इस बीच जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीज परेशान रहे। इंजेक्शन एवं दूसरी दवाओं के लिए उन्हें वार्ड बॉय के भरोसे ही रहना पड़ा। जिसे लेकर सोशल मीडिया में आयोजन की जमकर किरकिरी भी हुई। मरीजों के परिजन भी शिकायत करते दिखे। आयोजन के दौरान तेज आवाज में संगीत बजाया गया। पूरा आयोजन नर्सेज एसोसिएशन ने आयोजित किया था। जिसमें जिले भर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला चिकित्सालय की स्टाफ नर्स शामिल हुई थी।

जिसे लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एससी राय ने शनिवार को संज्ञान लेते हुए हुए जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक को पत्र लिख कर कहा हैं कि उक्त संबंध में जांच कर उचित कार्रवाई करें एवं भविष्य में ऐसी कोई पुनरावृत्ति न हो यह सुनिश्चित करें साथ ही जांच कर की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन हस्ताक्षरयुक्त उपलब्ध कराएं।

वहीं आयोजन के संबंध में स्टाफ नर्सेज एसोसिएशन की अध्यक्ष नीना खेस ने कहा कि 1 वर्ष में यह आयोजन एक बार होता हैं। इसमें किसी को किसी भी तरह की आपत्ति नहीं होनी चाहिए। ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ नर्स अपना काम कर रही थी।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला