पुलिस ने छापेमारी कर दस टन कोयला किया जब्त

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional

पुलिस ने छापेमारी कर दस टन कोयला किया जब्त

pic

Photo Credit:


गिरिडीह । सदर एसडीपीओ अनिल सिंह के नेतृत्व में सोमवार की अहले सुबह पचम्बा थाना क्षेत्र के बुढवाहार तालाब और लोहपिती के करीब छापेमारी की गई। इस दौरान दर्जन भर कोयला लोड बाइक और बैलगाड़ी को जब्त किया गया। कई बैलगाड़ी को मौके पर ही तोड़ा गया। बैलगाड़ी और बाइक से करीब दस टन कोयला जब्त हुआ।

छापेमारी में दोनों जगहों से करीब दस टन कोयला जब्त किया गया है। हैरानी की बात ये रही कि सदर एसडीपीओ ने पचम्बा थाना इलाके में कोयला माफियाओं के खिलाफ छापेमारी किया। लेकिन इसकी भनक तक पचम्बा थाना प्रभारी को नही मिली। जब जानकारी मिली तो एसडीपीओ दोनों जगहों से करीब दस टन कोयला जब्त कर और कार्रवाई पूरी कर वापस लौट चुके थे। सदर एसडीपीओ के इस कार्रवाई के क्रम में कई पुलिस जवान भी शामिल हुए।