प्रधानमंत्री से मुलाकात में प्रदेशाध्यक्ष पूनियां ने की संगठनात्मक व राज्य के विषयों पर चर्चा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional

प्रधानमंत्री से मुलाकात में प्रदेशाध्यक्ष पूनियां ने की संगठनात्मक व राज्य के विषयों पर चर्चा


प्रधानमंत्री से मुलाकात में प्रदेशाध्यक्ष पूनियां ने की संगठनात्मक व राज्य के विषयों पर चर्चा


जयपुर, 14 मई (हि.स.)। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां ने शनिवार को अपने नई दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की। प्रधानमंत्री आवास पर हुई इस मुलाक़ात में पूनियां ने प्रधानमंत्री से राजस्थान के संगठनात्मक विषयों सहित राज्य के विभिन्न विषयों को लेकर बातचीत की।

मोदी ने मुलाकात के दौरान पूनियां को मार्गदर्शन दिया। मोदी पहले पूनियां के परिवार के लोगों के साथ आत्मीयता से मिले और उनके साथ पारिवारिक भाव से बात की तथा बच्चों के साथ छायाचित्र भी खिंचवाए। मोदी ने परिवार के लोगों से मिलने के बाद पूनियां के साथ अलग से लंबी मुलाकात कर राजस्थान के संगठनात्मक और राजनीतिक हालात पर चर्चा की।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत दिल्ली प्रवास पर हैं। वे यहां केंद्रीय संगठन से जुड़े कई नेताओं और केंद्र सरकार के मंत्रियों सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाक़ात कर रहे हैं। पूनियां का यह दिल्ली दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इसी महीने 20 और 21 मई को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को राजस्थान की राजधानी जयपुर में जुटना है। प्रदेश भाजपा की मेज़बानी में पार्टी की इस हाई लेवल बैठक में पार्टी के सभी राष्ट्रीय सचिव, महासचिव, उपाध्यक्ष और राज्यों के प्रभारी शिरकत करेंगे। वहीं विभिन्न राज्यों के पार्टी प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी और महासचिवों को भी बुलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जयपुर की बैठक में शामिल होंगे, लेकिन उनका वर्चुअल उद्बोधन रहेगा। बैठक की अध्यक्षता बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे।

जयपुर की राष्ट्रीय स्तर की बैठक में राजनीतिक समीकरण, आगामी विधानसभा चुनाव और संगठन को मजबूत करने को लेकर नेताओं के बीच गहन मंथन किया जाएगा। पार्टी के दिग्गज राजस्थान समेत कई दूसरे राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रोडमैप तैयार होंगे। इसमें चुनावों के लिए रणनीति और जरुरी संगठनात्मक परिवर्तन को लेकर चर्चा होने की संभावना है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित