ऋषिकेश को इंटरनेशनल आइकॉनिक टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने के लिए विशेष पैकेज का अनुरोध

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional

ऋषिकेश को इंटरनेशनल आइकॉनिक टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने के लिए विशेष पैकेज का अनुरोध


ऋषिकेश को इंटरनेशनल आइकॉनिक टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने के लिए विशेष पैकेज का अनुरोध


देहरादून, 23 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने केन्द्रीय मंत्री से ऋषिकेश को इंटरनेशनल आइकॉनिक टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने के लिए विशेष पैकेज की स्वीकृति देने का अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऋषिकेश अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर योगनगरी के रूप में विश्व विख्यात है। ऋषिकेश की पर्यटन क्षमता एवं आकर्षणों को बढ़ाने के लिए इसे इंटरनेशनल टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किये जाने की भी योजना है। इन दोनों परियोजनाओं के विकास से राज्य के पर्यटन विकास को नया आयाम मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री से उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं मण्डल में एक विरासत सर्किट विकसित करने और ऋषिकेश को एक अंतरराष्ट्रीय आइकॉनिक पर्यटन गन्तव्य के रूप में विकसित करने के लिए केन्द्र से विशेष पैकेज के रूप में वित्त पोषण के लिए सैद्धान्तिक स्वीकृति के लिए अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के कुमाऊं मण्डल में पिथौरागढ़, चम्पावत में प्रागैतिहासिक धार्मिक गुफाओं का विकास, नैनीताल में कैंची धाम, अल्मोड़ा में विरासत सर्किट, निर्बाध कनेक्टिविटी हेतु हैलीपोर्ट्स, ओम पर्वत सर्किट, होम स्टे का विकास, पर्यटक कस्बों का विकास एवं ऐतिहासिक विरासत स्थलों के विकास का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश