रीवाः रोजगार कार्यालय में आज लगेगा रोजगार मेला

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional

रीवाः रोजगार कार्यालय में आज लगेगा रोजगार मेला

rajgar


रीवा। बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से आज (सोमवार को) जिला रोजगार कार्यालय में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

रोजगार उप संचालक अनिल दुबे ने बताया कि रोजगार मेले में 2 कंपनियां भाग ले रही हैं। उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस रीवा एवं ब्राम्हा होटल एवं मल्टीबेंचर प्रा. लि. द्वारा बेरोजगार युवकों का चयन किया जाएगा। रोजगार मेले का आयोजन शिल्पी प्लाजा बी-ब्लाक तृतीय तल में स्थित रोजगार कार्यालय में होगा। रोजगार के लिए इच्छुक युवक-युवतियों को प्रात: 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक अपना पंजीयन करा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि ब्राम्हा होटल एवं मल्टीबेंचर प्रा.लि. में प्रबंधक पद के लिए एमबीए, रिसेप्सनिस्ट पद के लिए स्नातक, हाउस कीपिंग एवं वेटर हेतु कार्य का अनुभव हो तथा कुक एवं किचिन हेल्पर के लिए खाना बनाने का अनुभव हो। अभ्यर्थी की आयु 18 से 35 वर्ष हो। चयन के उपरांत अभ्यर्थी की योग्यतानुसार वेतन एवं भत्ता दिया जायेगा। उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस कंपनी द्वारा आयोजित साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता 12वीं, स्नातक एवं स्नातकोत्तर उत्तीर्ण तथा मोटर साइकिल एवं ड्राइविंग लायसेंस अनिवार्य है। अभ्यर्थी की आयु 18 से 27 वर्ष हो उसे चयन उपरांत योग्यतानुसार वेतन एवं भत्ते दिया जायेगा।

उप संचालक ने बताया कि रोजगार मेले में शामिल होने वाले युवक एवं युवतियां अपने साथ मूल अंकसूची की छायाप्रति, निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड, वोटर आईडी, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन तथा अपना नवीनतम पासपोर्ट साइज के दो फोटो लेकर आएं।