पति के भाई-बहन समेत तेजपुर जेल में बंद हैं दस अन्य आरोपित

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional

पति के भाई-बहन समेत तेजपुर जेल में बंद हैं दस अन्य आरोपित


पति के भाई-बहन समेत तेजपुर जेल में बंद हैं दस अन्य आरोपित


पति के भाई-बहन समेत तेजपुर जेल में बंद हैं दस अन्य आरोपित


पति के भाई-बहन समेत तेजपुर जेल में बंद हैं दस अन्य आरोपित


पति के भाई-बहन समेत तेजपुर जेल में बंद हैं दस अन्य आरोपित


पति के भाई-बहन समेत तेजपुर जेल में बंद हैं दस अन्य आरोपित


पति के भाई-बहन समेत तेजपुर जेल में बंद हैं दस अन्य आरोपित


पति के भाई-बहन समेत तेजपुर जेल में बंद हैं दस अन्य आरोपित


पति के भाई-बहन समेत तेजपुर जेल में बंद हैं दस अन्य आरोपित


पति के भाई-बहन समेत तेजपुर जेल में बंद हैं दस अन्य आरोपित


पति के भाई-बहन समेत तेजपुर जेल में बंद हैं दस अन्य आरोपित


पति के भाई-बहन समेत तेजपुर जेल में बंद हैं दस अन्य आरोपित


- सोनाली बार्डर पर गिरफ्तार हुई महिला सचीदा बेगम का मामला

- तेजपुर में बंद आरोपितों को छुड़ाने के लिए दो बार कर चुकी है प्रयास

- जम्मू मे की है अपनी बेटी की शादी

- बच्चे कर रहे दिल्ली और जम्मू के मदरसों में पढ़ाई

महराजगंज, 23 जून (हि.स.)। सुनौली बॉर्डर पर गिरफ्तार हुई म्यांमार नागरिक सचीदा बेगम अपने पति के भाई बहनों समेत गिरफ्तार आरोपितों को छुड़ाने का दो बार प्रयास कर चुकी है। वह असम के तेजपुर जेल में बंद है। इतना ही नहीं, इसने अपने परिवार के सदस्यों की बाकायदा शादियां भी कर दी हैं और बच्चों को अलग-अलग मदरसों में तालीम दिला रही है।

म्यांमार की रहने वाली इस रोहिंग्या मुस्लिम महिला ने एक दशक पहले न सिर्फ समुद्र मार्ग से बांग्लादेश तक का सफर तय किया बल्कि सड़क मार्ग से मणिपुर के रास्ते भारत में अपने पति और पांच बच्चियों के साथ पहुंची थी। फिर, एक दलाल को एक हजार रुपये देकर गुवाहाटी पहुंची और वहां से दिल्ली फिर जम्मू-कश्मीर चली गई। इसी दौरान महिला के पति के भाई-बहन सहित 10 लोग असम में पकड़े गए और अब वे तेजपुर जेल में बंद हैं। पूछताछ मे समाने आई बातों के मुताबिक महिला ने इन्हें छुड़ाने के लिए दो बार प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुई।

पांच साल बाद ही पति ने दे दिया था तलाक

महिला ने अधिकारियों को बताया है कि भारत आने के लगभग 5 साल बाद ही उसका पति तलाक हो गया। उसका पति बांग्लादेश रिफ्यूजी कैम्प मे चला गया।

कर ली दूसरी शादी

पति के रिफ्यूजी कैंप में चले जाने के बाद इस महिला सचीदा बेगम ने जम्मू के मोहम्मद हुसैन नामक युवक से शादी कर ली। 3 साल बाद उसने भी उसे तलाक दे दिया।

बेटी को कर दी शादी, बच्चे ले रहे तालीम

पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि सचीदा बेगम ने अपनी बेटी की शादी कर दी है। वह कश्मीर का ही रहने वाला है। जबकि बच्चे तालीम ले रहे हैं। महिला द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सबसे बड़ा अब्दुल कासिम (26) जाफराबाद दिल्ली में एक मदरसे में पढ़ाई कर रहा है, जबकि 21 साल की बेटी दिलावर बेगम की शादी जम्मू में मोहम्मद आलम से हुई है। छोटा बेटा मोहम्मद इस्माइल (20) जम्मू में मिस्त्री है। इसमन तारा बेगम 13 साल, मोहम्मद नयन 10 वर्ष जम्मू के एक मदरसे में पढ़ तालीम ले रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/आमोद