देश में आर्थिक असमानता के साथ बढ़ी अमीर और गरीब के बीच की खाई : मुख्यमंत्री

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional

देश में आर्थिक असमानता के साथ बढ़ी अमीर और गरीब के बीच की खाई : मुख्यमंत्री

hallabol


जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि केन्द्र सरकार की नीतियों के कारण देश में आर्थिक असमानता के साथ अमीर और गरीब के बीच की खाई बढ़ रही है। केन्द्र ने आमजनता की मूलभूत आवश्यकता की वस्तुओं आटा, दूध, दही, छाछ पर जीएसटी लगा दी तथा जनता को गुमराह करने के लिये झूठ फैलाया जा रहा है कि राज्य सरकारों की सहमति से निर्णय किया गया है। केन्द्र के झूठे दावे के विरूद्ध हमारी सरकार ने इन वस्तुओं पर जीएसटी ना लगाने के लिए दो बार पत्र भेजकर असहमति व्यक्त की थी।

मुख्यमंत्री गहलोत सोमवार को जयपुर में कांग्रेस की ओर से आयोजित विस्तारित बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगारी के विरूद्ध पांच अगस्त को राहुल एवं प्रियंका गांधी सहित सभी कांग्रेसजनों ने देशभर में मंहगाई के विरूद्ध काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन किया। इसके बाद केन्द्र सरकार बचाव की मुद्रा में आई तथा भाजपा के केन्द्रीय नेता देश में बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी पर जीएसटी का तडक़ा लगाने पर घबरा गये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के प्रदर्शन से डरकर काला जादू जैसी बातें करने लग गये, जबकि वास्तविकता यह है कि देश में आर्थिक असमानता बढ़ रही है। पूंजी एक जगह एकत्रित हो रही है जबकि गरीब और गरीब होता जा रहा है। डॉलर महंगा हो रहा है, देश की अर्थव्यवस्था गर्त में जा रही है। केन्द्र सरकार मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिये इंवेंट करने में व्यस्त है। देश में पंडित जवाहरलाल नेहरू के योगदान को याद किये बिना आजादी का अमृत महोत्सव कामयाब नहीं हो सकता। गहलोत ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगारी के कारण स्थिति विस्फोटक हो गई है तथा अपराध बढ़ रहे हैं। भाजपा धर्म की राजनीति करते हुये धर्म एवं जाति के आधार पर समाज के विभाजन का कार्य कर रही है।

प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि चार सितम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली महंगाई पर हल्ला बोल रैली के लिए 25 अगस्त को जिला कमेटियां विस्तारित बैठक कर जन जागरण अभियान की रूपरेखा तैयार करेगी। 27 अगस्त को सभी विधानसभा क्षेत्रों में महंगाई के विरूद्ध जन जागरण अभियान ब्लॉक स्तर पर चलाया जायेगा। यह महारैली केन्द्र की भाजपा सरकार के लिये चेतावनी है कि केन्द्र बढ़ती मंहगाई एवं बेरोजगारी को तुरंत काबू में करे तथा यह संदेश है कि जनता ने वर्ष 2024 में केन्द्र से भाजपा की विदाई का मन बना लिया है।

इससे पहले हल्ला बोल महारैली की तैयारियों के लिये प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में होटल क्लार्क्स आमेर में हुई। बैठक में दिल्ली की महंगाई पर हल्ला बोल महारैली को सफल बनाने तथा राजस्थान से आमजन की भागीदारी बड़ी संख्या में सुनिश्चित करने को जन जागरण अभियान चलाने के लिये विभिन्न कार्यक्रम तय किये गये तथा सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्रों में लक्ष्य निर्धारित कर जिम्मेदारियां दी गई। बैठक को डोटासरा, मुख्यमंत्री गहलोत, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, डॉ. बी. डी. कल्ला, गुजरात प्रभारी डॉ. रघु शर्मा, एआईसीसी सचिव धीरज गुर्जर, राज्य मंत्रिमण्डल के सदस्य शांति धारीवाल एवं प्रतापसिंह खाचरियावास समेत कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया।

बैठक को लेकर प्रदेश कांग्रेस की ओर से सभी विधायकों, पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों, राजनीतिक नियुक्तियां पाने वाले नेताओं के साथ ही विधायक और सांसद प्रत्याशियों को भी बुलाया गया, लेकिन बैठक में पहुंचने वाले विधायकों की संख्या निर्दलियों को मिलाकर 40 से 45 के आसपास ही रही। ज्यादातर मंत्री और विधायक इस बैठक से नदारद रहे। बैठक में राजनीतिक नियुक्तियां पाने वाले ज्यादातर नेता पहुंचे थे। राजस्थान कांग्रेस को दिल्ली में होने वाली रैली में करीब 50 हजार कार्यकर्ता लेकर जाने हैं, लेकिन बैठक में केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी अजय माकन के नहीं आने के कारण विधायकों की संख्या कम रही।