इलाज के दौरान व्यापारी की मौत,अस्पताल में हंगामा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional

इलाज के दौरान व्यापारी की मौत,अस्पताल में हंगामा


इलाज के दौरान व्यापारी की मौत,अस्पताल में हंगामा


इलाज के दौरान व्यापारी की मौत,अस्पताल में हंगामा


रुद्रपुर, 23 जून (हि.स.)। मेडिसिटी अस्पताल में एक व्यापारी की इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे नाराज व्यापारियों और मृतक के परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। मृतक के परिजनों ने मेडिसिटी अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

गुरुवार सुबह को मोबाइल व्यापारी सुरेश अरोड़ा को गर्दन में दर्द की शिकायत पर होने पर इलाज के लिए मेडिसिटी अस्पताल लाया गया था जहां इलाज के दौरान व्यापारी की मौत हो गई। व्यापारियों और मृतक के रिश्तेदारों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने पर सुरेश की मौत हुई है इतना ही नहीं चिकित्सक और स्टाफ मौके से फरार हो गए।

हंगामा की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी अभय सिंह पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंच गए। मृतक के परिजनों ने इस मामले में मेडिसिटी प्रबंधन के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है वहीं मेडिसिटी के प्रबंध निदेशक डाक्टर दीपक छाबड़ा ने उपचार में लापरवाही की बात को गलत बताया है। उनके मुताबिक व्यापारी सुरेश जब अस्पताल आए तो उनकी हालत काफी गंभीर थी। चिकित्सकों ने उन्हें तुरंत उपचार भी दिया लेकिन हार्ट अटैक से सुरेश की मौत हुई है। इधर पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय सिंह ने कहा कि मृतक की मौत कैसे हुई है, पोस्टमार्टम के बाद इसका खुलासा हो सकेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजय आहूजा