एकमुश्त समाधान योजना के तहत बिजली विभाग को 1125 करोड़ की हुई राजस्व प्राप्ति

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional

एकमुश्त समाधान योजना के तहत बिजली विभाग को 1125 करोड़ की हुई राजस्व प्राप्ति


एकमुश्त समाधान योजना के तहत बिजली विभाग को 1125 करोड़ की हुई राजस्व प्राप्ति


लखनऊ, 23 जून (हि.स.)। बिजली विभाग में चल रही एकमुश्त समाधान योजना का लाभ अब तक 17.58 लाख उपभोक्ताओं ने लिया है। इस योजना के तहत बिजली विभाग को बुधवार तक 1125 करोड़ रुपये की राजस्व की प्राप्ति हुई थी। वहीं उपभोक्ताओं को इस योजना से 293 करोड़ रुपये की राहत मिली। यह जानकारी ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने गुरुवार को दी।

उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए एक सप्ताह का और समय है। इसके अंतर्गत अपनी पहली किश्त जमाकर उपभोक्ता इसका लाभ उठा सकते हैं। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता अधिशासी अभियन्ता और एसडीओ कार्यालय व सीएससी केन्द्रों व विद्युत सखी से सम्पर्क करे। इसके अलावा आनलाइन माध्यम से भी पॉवर कारपोरेशन की पर जाकर योजना का लाभ ले सकते है। पॉवर कारपोरेशन के टोल फ्री नं0 1912 से भी योजना की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ऊर्जा मंत्री ने बकायेदार उपभोक्ताओं से सादर अनुरोध किया है कि इस योजना का लाभ उठाकर उपभोक्ता अपने बकाये का समय से भुगतान अवश्य करे।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र