भाला फेंक में गोल्ड मेडल हासिल करके यश ने रोशन किया हिसार का नाम

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional

भाला फेंक में गोल्ड मेडल हासिल करके यश ने रोशन किया हिसार का नाम


भाला फेंक में गोल्ड मेडल हासिल करके यश ने रोशन किया हिसार का नाम


खेलों पर ध्यान केंद्रित कर देश-दुनिया में पहचान बनाएं युवा : अनिल सैनी मानी

हिसार, 14 मई (हि.स.)। हिसार के मोहल्ला सैनियान निवासी पूर्व पार्षद शंकरलाल सैनी के पुत्र यश कुमार ने जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल हासिल किया है। जमशेदपुर में हुई दो दिवसीय प्रतियोगिता में उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर यह पदक हासिल किया है। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रदेशों से खिलाडिय़ों ने भाग लिया जिसमें उन्होंने अपने वर्ग की प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल कर हिसार का नाम रोशन किया है।

हिसार पहुंचने पर शनिवार को सीनियर डिप्टी अनिल सैनी मानी ने उनको फूल माला पहनाकर स्वागत किया व उनके सम्मान में सैनियान मोहल्ला में यात्रा निकाली गई। उन्होंने यश कुमार की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि युवा खेल पर अपना ध्यान केंद्रित करें और खेल के माध्यम से देश-दुनिया में अपनी पहचान बनाएं। यश कुमार की इस उपलब्धि पर शंकर लाल सैनी ने खुशी जताते हुए कहा कि यह परिवार के लिए बड़े गर्व की बात है। हमें उम्मीद है कि यश कुमार राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी खेल प्रतिभा से देश नाम दुनिया में रोशन करेगा। हिसार पहुंचने पर यश का ढोल नगाड़ों व फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया गया। उन्हें यह सफलता दिलाने में उनके कोच अरविंद का विशेष योगदान रहा। हिसार पहुंचने पर यश कुमार व कोच अरविंद के स्वागत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व पार्षद मोहन लाल सैनी, अरविंद कोच, सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी, वरिष्ठ भाजपा नेता रवि सैनी, कांग्रेस नेता रामनिवास राड़ा, पार्षद प्रीतम सैनी, मनोज कुमार भिवानी वाले, सुशील सैनी खोवाल, ईश्वर सैनी नाटा, प्रहलाद राड़ा, ओमप्रकाश राड़ा प्रधान सैनी सभा ट्रस्ट, संजय बंसल, विनोद सैनी, मनोज सैनी, राजकुमार, सुदेश सैनी, मुकेश सैनी, प्रदीप व पवन चौटाला आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव