अग्निपथ के खिलाफ भाकियू का गाजियाबाद में प्रदर्शन

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional

अग्निपथ के खिलाफ भाकियू का गाजियाबाद में प्रदर्शन


अग्निपथ के खिलाफ भाकियू का गाजियाबाद में प्रदर्शन


अग्निपथ योजना वापस ली जाए: विजेंद्र चौधरी

गाजियाबाद 24 जून (हि.स.) केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने मोदी सरकार विरोधी नारे लगाए। उन्होंने जय जवान, जय किसान के नारे लगाते भी लगाते रहे।

भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष चौधरी विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की तादाद में किसान कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए। जहां पर पहले से ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था । पुलिसबल ने उन्हें गेट के बाहर ही रोक दिया। इस दौरान किसान प्रदर्शन करते रहे। इसके बाद एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह किसानों के बीच पहुंचे और कहा कि किसान अपना ज्ञापन उन्हीं को दे दे लेकिन किसान नहीं माने । उसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर पहुंचकर मुख्य द्वार पर किसानों ने एसडीएम सदर को अपना ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि केंद्र सरकार ने जो अग्निपथ योजना लागू की है वह सेना विरोधी,किसान व जवान विरोधी है। देश इस को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए।

किसान नेता हरेंद्र ताव ने कहा कि केंद्र व प्रदेश में भाजपा सरकार की कोई उपलब्धि नहीं है उल्टे विवादास्पद निर्णय ले रही है । सरकार को अग्निपथ योजना को वापस लेना ही होगा। विजेंद्र चौधरी ने कहा कि यह योजना देश के नोजवान लोगों के साथ धोखा है। इसको तत्काल वापस लिया जाना देश हित में जरूरी है।

प्रदर्शन करने वालों में राजकुमार चौधरी, संजीव त्यागी, भाकियू की युवा विंग के जिलाध्यक्ष छोटे चौधरी, फखरू प्रधान, खालिद चौधरी,ममता चौधरी, पवन तथा एनसीआर अध्यक्ष प्रवीण चौधरी प्रमुख रूप से शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली