हिसार: आर्ट ऑफ लिविंग ने नागरिक अस्पताल में आरओ सहित वाटर कूलर लगवाया

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional
  3. Haryana

हिसार: आर्ट ऑफ लिविंग ने नागरिक अस्पताल में आरओ सहित वाटर कूलर लगवाया


हिसार: आर्ट ऑफ लिविंग ने नागरिक अस्पताल में आरओ सहित वाटर कूलर लगवाया


श्री श्री रविशंकर जी का 66वां जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया

हिसार, 14 मई (हि.स.)। आर्ट ऑफ लिविंग हिसार परिवार की ओर से महाराजा अग्रसेन जिला नागरिक अस्पताल में आरओ सहित वाटर कूलर लगवाया है। आर्ट ऑफ लिविंग स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेटर नीरज गुप्ता ने बताया कि श्री श्री रविशंकर जी के 66वें जन्मोत्सव के उपलक्ष पर जन सेवार्थ के लिए आरओ सहित वाटर कुलर लगवाया गया हैं।

नीरज गुप्ता ने बताया कि हरियाणा विधानसभा डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा, मेयर गौतम सरदाना, सीएमो डॉ. रत्ना भारती एवं पीएमओ डॉ. गोविंद गुप्ता ने वाटर कुलर का लोकार्पण किया। रणबीर सिंह गंगवा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुरूदेव के जन्मदिन की सभी को शुभकामनाएं दी और उनकी दीर्घायु की कामना की। मेयर गौतम सरदाना ने गुरूदेव के जन्मदिन की सभी को शुभकामनाएं देते हुए आर्ट ऑफ लिविंग परिवार का उनको कार्यक्रम में सम्मिलित करने पर धन्यवाद किया। उन्होंने आर्ट ऑफ लिविंग के वैश्विक एवं स्थानीय जनसेवा कार्यक्रमों की सराहना की।

सीएमो डॉ. रत्ना भारती ने आर्ट ऑफ लिविंग के सभी सदस्यों का आभार जताया और कहा कि वाटर कुलर लगने से अस्पताल में आने वाले मरीज़ों को गर्मियों में स्वच्छ एवं ठंडा पानी उपलब्ध होगा। इसी कड़ी मे सेक्टर 14 के पंजाबी भवन दिव्य सत्संग का आयोजन कर गुरूदेव का अवतरण दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। दिव्य सत्संग में भारती मुंजाल एंव डा॰ उमेश आर्य के दिव्य भजनों से श्रद्धालु झूमने पर विवश हो गए। श्री शक्ति क्लब हिसार की सदस्यों द्वारा घर से बना कर लाए प्रसाद का गुरुदेव को 56 व्यंजनों का भोग लगाकर वितरित किया गया।

इससे पूर्व 16-17 की झुग्गियों में रहने वाले ज़रूरतमंद परिवारों को सूखे भोजन की लगभग 200 किट वितरित की गई। कार्यक्रमों में आर्ट ऑफ लिविंग शिक्षक परीक्षित आर्य, विजय शर्मा, कृष्ण कुमार, सुमन गोयल, मंजू पुरी, सुरेश जैन, विश्रुत जैन, ईश्वर सैनी, विनोद कुमार, प्रतीक तलेजा, स्टेट टीचर्स कोऑर्डिनेटर महावीर अग्रवाल, हरियाणा एपेक्स बॉडी मेम्बर संजीव अरोड़ा, समीर सरदाना, डॉ. हितैष गोयल, नितिन जैन, पुरुषोत्तम सहित अनेक शहरवासी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव