गुरुग्राम: सार्वजनिक सेवाएं किसी भी सूरत में नहीं होनी चाहिए प्रभावित: निगमायुक्त

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional
  3. Haryana

गुरुग्राम: सार्वजनिक सेवाएं किसी भी सूरत में नहीं होनी चाहिए प्रभावित: निगमायुक्त


गुरुग्राम: सार्वजनिक सेवाएं किसी भी सूरत में नहीं होनी चाहिए प्रभावित: निगमायुक्त


-निगमायुक्त ने नगर निगम की स्वच्छता शाखा के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में दिए निर्देश

गुरुग्राम, 23 जून (हि.स.)। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने कहा कि सार्वजनिक सेवाएं जैसे सफाई किसी भी सूरत में प्रभावित नहीं होनी चाहिए। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि प्रतिदिन सफाई व्यवस्था बेहतर हो। इसके लिए निगरानी व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाएं। यह बात उन्होंने गुरुवार को निगम की स्वच्छता शाखा के अधिकारियों के साथ बैठक की।

उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के लिए कार्य कर रहे कर्मचारियों तथा मशीनरी की प्रभावी निगरानी की जाए तथा यह सुनिश्चित करें कि मौके पर किसी भी कारण से सफाई कार्य प्रभावित ना हो। सफाई के कार्य में लगी एजेंसियों में से जो भी एजेंसी सही तरीके से कार्य नहीं करवा पा रही है तो उसके खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करें। निगमायुक्त ने कहा कि स्वच्छता कार्य में लगी सभी मशीनरी जैसे जेसीबी, टै्रक्टर-ट्रॉली आदि पर नगर निगम का लोगो होना चाहिए। इससे यह सुनिश्चित हो सकेगा कि उक्त मशीनरी के माध्यम से नगर निगम से ही संबंधित कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा रात्रि के समय मुख्य सडक़ों की सफाई के लिए लगी हुई स्वीपिंग मशीनों की निगरानी एवं चेकिंग भी प्रभावी तरीके से सुनिश्चित की जाए।

नगर निगम गुरुग्राम द्वारा 7 स्थानों पर बनाए गए मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी के संचालन के बारे में निगमायुक्त ने कहा कि इनका संचालन करने के लिए इकोग्रीन एनर्जी को निर्देश दें। निगमायुक्त ने कहा कि सैनीटेशन विंग की स्पेशल स्क्वायड द्वारा सभी 614 बल्क वेस्ट जनरेटर को चैक करवाएं। जो ठोस कचरा प्रबंधन नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं, उनके नियमानुसार चालान करें।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव