हिसार : आईजी ने यश सैनी को गोल्ड मेडल जीतने पर किया सम्मानित

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional
  3. Haryana

हिसार : आईजी ने यश सैनी को गोल्ड मेडल जीतने पर किया सम्मानित


हिसार : आईजी ने यश सैनी को गोल्ड मेडल जीतने पर किया सम्मानित


हिसार, 14 मई (हि.स.)। आईजी कार्यालय में कार्यरत मुख्य सिपाही कृष्ण कुमार के पुत्र यश सैनी को चौथी एएफआई इंडियन ओपन भाला फेंक प्रतियोगिता में 67.42 मीटर भाला फेंक कर स्वर्ण पदक हासिल करने पर हिसार रेंज के आईजी राकेश कुमार आर्य ने दो हजार रुपये का कैश रिवार्ड व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

यश सैनी ने लड़को के अंडर-18 वर्ग में जमशेदपुर, झारखंड में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता। यह गोल्ड मेडल 17 वर्षीय यश ने अंडर 18 वर्ग में अपनी कड़ी मेहनत व जीतने के जुनून से जीता है। आईजी हिसार ने यश की जीत पर यश ओर उसके परिवार को बधाई दी तथा कहा कि यश ने असाधारण रूप से प्रदर्शन किया है व आगे भविष्य में इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी गोल्ड मेडल कि उम्मीद की जा सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव