हिसार: पेयजल व सीवरेज संबंधी समस्याओं का तुरंत समाधान करें अधिकारी: मेयर

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional
  3. Haryana

हिसार: पेयजल व सीवरेज संबंधी समस्याओं का तुरंत समाधान करें अधिकारी: मेयर


हिसार: पेयजल व सीवरेज संबंधी समस्याओं का तुरंत समाधान करें अधिकारी: मेयर


हिसार के मेयर गौेतम सरदाना ने किया विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण, दिये निर्देेश

हिसार, 23 जून (हि.स.)। मेयर गौतम सरदाना ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि पेयजल व सीवरेज संबंधी समस्याओं तुरंत प्रभाव से समाधान करें ताकिबरसात के दिनों में जलभराव की स्थिति पैदा न हो। उन्होंने कहा कि इस काम में किसी तरह की ढ़िलाई नहीं होनी चाहिए।

मेयर गौतम सरदाना गुरूवार को शहर के शास्त्री नगर क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे थे। उनके साथ सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी, पूर्व मनोनीत पार्षद सुनील वर्मा, जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और एरिया के मौजिज लोग मौजूद रहे। शास्त्री नगर के लोगों ने मेयर गौतम सरदाना को सीवरेज व पेयजल समस्याओं से अवगत करवाया। मेयर गौतम सरदाना को एरिया के लोगों ने बताया कि पेयजल व सीवरेज लाइन कई गलियों में लीक है जिसको कई बार कर्मचारी ठीक कर चुके हैं, लेकिन स्थाई समाधान आज तक नहीं हुआ है। मेयर ने जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ जसबीर व कंवरपाल को निर्देश दिये कि पेयजल लाइनें जहां जहां लीक है, उनकी जांच कर तुरंत प्रभाव से ठीक करवाया जाये और 24 घंटे के अंदर सभी समस्याओं का समाधान करके अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसके अतिरिक्त जिन एरिया में पेयजल लाइन बदलने की जरूरत है, उन एरिया में पेयजल लाइन बदली जाये।

मेयर गौतम सरदाना ने निर्देश दिये कि जिन एरिया में सीवरेज ब्लॉक होने की समस्या है उन सभी लाइनों की तुरंत प्रभाव से सफाई करवाई जाये। जिन मैनहाॅल के ढक्कन टूटे हुये है, उनके ढक्कन नये लगाये जाये, जिन एरिया में लाइन बिछाने के दौरान सड़के तोड़ी गई है, उन सड़कों को ठीक करवाया जाये और उनका लेवल दुरूस्त किया जाये। तत्पश्चात मेयर गौतम सरदाना ने ग्रीन पार्क के अशोका पार्क का किया निरीक्षण और अधिकारियों को पार्क की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। इस दौरान अशोका पार्क समिति के प्रधान यज्ञदत्त सेतिया व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी रविंद्र कौर, ज्योति टुटेजा, कमल कुमार, राधेश्याम भाटिया व प्रेम टक्कर आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव