फतेहाबाद: रतिया व जाखल में नर्सिंग कॉलेज की व्यवहारिकता जांच करें अधिकारी: विधायक नापा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional
  3. Haryana

फतेहाबाद: रतिया व जाखल में नर्सिंग कॉलेज की व्यवहारिकता जांच करें अधिकारी: विधायक नापा


फतेहाबाद: रतिया व जाखल में नर्सिंग कॉलेज की व्यवहारिकता जांच करें अधिकारी: विधायक नापा


रतिया व जाखल खंडों के सभी स्कूलों, कॉलेजों, पंचायती भवनों में लगेंगे सौलर लाइट

उपायुक्त ने विभागाध्यक्षों को विकास कार्यों के प्रस्ताव तीन दिन में भेजने के दिए निर्देश

फतेहाबाद, 24 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना के तहत अल्पसंख्यक बहुल विकास खंडों में विकास कार्यों का खाका तैयार करने के लिए रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा व उपायुक्त प्रदीप कुमार ने अधिकारियों की ली। उन्होंने जिला के दो ब्लॉक रतिया व जाखल में करवाए जाने वाले विकास कार्यों पर विचार विमर्श किया।

विधायक लक्ष्मण नापा ने अधिकारियों से कहा कि वे विकास कार्यों के प्रस्ताव जल्द से जल्द बनाकर भेजे ताकि इनके लिए रुपये मंजूर करवाया जा सके। विधायक ने बताया कि रतिया में आईटीआई मंजूर हुई है, उसके लिए 502 लाख रुपये स्वीकृत भी हो चुके हैं। इस पर विभाग जल्द काम शुरू करें। रतिया खंड के गांव जाखनदादी और अहरवां में नर्सिंग कॉलेज बनाने की फिजिब्लिटी चैक करें और यह प्रोजेक्ट व्यवहारिक है तो इसका प्रस्ताव जल्द से जल्द बनाए। इसके अलावा जाखल खंड के गांव ढेर में भी नर्सिंग कॉलेज की फिजिब्लिटी चैक की जाए। विधायक ने अधिकारियों से कहा कि गांवों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के प्रस्ताव भी तैयार करें। इसके अलावा उन्होंने शिक्षा विभाग से कहा कि स्कूल व कॉलेज में हॉस्टल बनाया जाना है, तो उसका भी प्रस्ताव तैयार करें।

इस मौके पर उपायुक्त प्रदीप कुमार ने सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन-जिन विभागों ने खंड रतिया व जाखल में इस योजना के तहत काम करवाने हैं, उसके प्रस्ताव भेजे। अल्पसंख्यक बहुल विकास खंडों के तहत जिला के दो खंडों रतिया व जाखल के सभी सरकारी स्कूलों व कॉलेज, पंचायती भवनों तथा बस अड्डा रतिया व जाखल में सौलर लाइट लगाई जानी है। इसके लिए भी प्रस्ताव भेजने का निर्णय बैठक में लिया गया। बैठक में रतिया के महिला महाविद्यालय में साइंस ब्लॉक व मल्टीपर्पज हॉल बनाने, एमपी सौतर स्कूल के भवनों का निर्माण करवाने, रतनगढ़ व जाखनदादी के खेल स्टेडियम में हॉल बनाने, रतिया शहर में मल्टीपर्पज हॉल, रतिया व जाखल शहर में सुलभ शौचालय मॉडल पर शौचालन बनाने, जाखने के 16 गांवों में सामुदायिक केंद्रों का निर्माण, रतिया के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक में भवन का निर्माण, जाखल खंड के स्कूलों में विभिन्न विकास कार्य करवाने के प्रस्ताव भेजने बारे सहमति बनी।

इस योजना के तहत रतिया खंड के 43 स्कूलों में दस करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्य करवाने के प्रस्ताव शिक्षा विभाग द्वारा भेजे गए है। उपायुक्त ने सभी विभागाध्यक्षों से कहा कि वे तीन दिन में ये प्रस्ताव बनाकर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के कार्यालय में भेजे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव