जींद: भाजपा ने किया जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional
  3. Haryana

जींद: भाजपा ने किया जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद


जींद: भाजपा ने किया जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद


जींद, 23 जून (हि.स.)। भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया। डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जनसंघ के संस्थापक थे। भारतीय जनता पार्टी जिला जींद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने 23 जून को जिले में कई समारोह का आयोजन कर जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष राजू मोर की अध्यक्षता में जिला कार्यालय जींद में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजू मोर ने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी हम सब के आदर्श हैं। उनकी प्रेरणा और सोच को आधार बना कर भाजपा पूरे देश में काम कर रही है। आज समय आ गया है जब मुखर्जी के सपने को साकार किया जाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके सपनों को साकार करने के लिए लगे हुए हैं। इस निर्णय का स्वागत पूरे देश में किया गया। आज भारत अखंड होने के कगार पर है। उन्होंने कहा चीन और पाकिस्तान से भी भारत पूरी तरह निपट लेगी। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से केंद्र सरकार की नीतियों और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। जिला मीडिया प्रभारी विरेंद्र खोखरी ने बताया कि डा. श्यामा प्रसाद प्रसाद की मुखर्जी के बलिदान दिवस को जिले भर में सभी मंडलों में कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई वे उनके मार्गदर्शन पर चलने का संकल्प लिया गया है। इस मौके पर नरेंद्र शर्मा, संदीप गोस्वामी, अनिल शर्मा, जयदेव अहिरका, केशव तिवारी, अमन शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव