हिसार: जनता ने निकाय चुनाव में जताया ट्रिपल इंजन की सरकार पर विश्वास: कैप्टन भूपेन्द्र

मोदी-मनोहर की नीतियों से निकाय चुनाव में गठबंधन प्रत्याशियों की हुई जीत
हिसार, 23 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र ने निकाय चुनाव में भाजपा-जजपा गठबंधन प्रत्याशियों की जीत पर प्रसन्नता जताई है। उन्होंने विजयी उम्मीदवारों को बधाई देते हुए जीत के लिए जनता का आभार जताया है।
कैप्टन भूपेन्द्र ने गुरुवार को कहा कि निकाय चुनाव में जनता ने ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने वाली भाजपा की बात सुनते हुए गठबंधन प्रत्याशियों पर भरोसा जताया है। मोदी-मनोहर सरकार की नीतियों मेंं विश्वास व्यक्त करते हुए भाजपा और भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को शहरी निकायों में जनता ने सहयोग व समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि राज्य के 18 स्थानों पर हुए नगर परिषद चुनावों मेें 14 स्थानों पर भाजपा कमल के निशान पर लड़ी जिनमें से 10 पर भाजपा की जीत हुई। इसके अलावा एक सीट पर जजपा व अन्य सीटों पर भाजपा समर्थित उम्मीदवारों की जीत हुई है। इन चुनावों में कांग्रेस व आम आदमी पार्टी को मुंह की खानी पड़ी है। इसी तरह 28 नगरपालिकाओं के लिए हुए चुनाव में 13 स्थानोंं पर कमल के निशान पर भाजपा प्रत्याशी जीते, जबकि भाजपा समर्थित तीन और सहयोगी जजपा ने दो निकायों जीत दर्ज की जबकि इनेलो, आप और कांग्रेस को एक-एक सीट ही मिल पाई।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव