फरीदाबाद : 200 करोड़ के घोटाले में फरार चल रहा चीफ इंजीनियर गिरफ्तार

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional
  3. Haryana

फरीदाबाद : 200 करोड़ के घोटाले में फरार चल रहा चीफ इंजीनियर गिरफ्तार


फरीदाबाद : 200 करोड़ के घोटाले में फरार चल रहा चीफ इंजीनियर गिरफ्तार


विजिलेंस टीम ने देर रात सेक्टर-21 में एक होटल से किया गिरफ्तार

फरीदाबाद, 14 मई (हि.स.)। नगर निगम फरीदाबाद के बहुचर्चित 200 करोड़ के घोटाले के मामले में फरार चल रहे चीफ इंजीनियर डी.आर.भास्कर को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया गया है कि स्टेट विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार की देर रात भास्कर को सैक्टर 21 में एक होटल से गिरफ्तार किया है। पिछले दिनों भास्कर की जमानत याचिका खारिज हो गई थी। उसके बाद से ही उनके गिरफ्तार होने की चर्चाएं तेज होने लगी थी। विजिलेंस टीम ने शनिवार को डीआर भास्कर को अदालत में पेश किया, जहां से अदालत ने उसे 20 मई तक रिमांड पर भेज दिया है।

बता दें कि इस मामले में सतबीर सिंह ठेकेदार को पहले ही विजिलेंस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। जोकि 6 दिन के रिमांड के बाद अब नीमका जेल में बंद है। इस तथाकथित घोटाले में दर्ज की गई एफआईआर में नगर निगम के दो चीफ इंजीनियर नामजद किए गए हैं। इनमें से डीआर भास्कर को गिरफ्तार किए जाने की खबर सार्वजनिक हो गई है, वहीं दूसरे चीफ इंजीनियर रमन शर्मा पर भी तलवार लटकी हुई है। फिलहाल इस मामले में भास्कर से पूछताछ की जानी है, जिसके बाद कई और मामलों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है। चर्चा है कि इस घोटाले में कई आईएएस अधिकारी भी शामिल हैं, जिनके कार्यकाल में ठेकेदार सतबीर सिंह को भुगतान किया गया है।

इस पूरे प्रकरण में एक ऐसे आईएएस अधिकारी के नाम की भी चर्चा जोरों पर हैं, जिसने पूरे मामले की जानकारी होने और तमाम शिकायत मिलने के बावजूद करोड़ों रुपए का भुगतान किया है। इस पूरे मामले में उन आईएएस अधिकारियों के नामों का खुलासा करने से बचा जा रहा है, जिनकी इस प्रकरण में संलिप्तता हो सकती है। देखना अब यह है कि चीफ इंजीनियर डीआर भास्कर से पूछताछ के बाद किन किन आईएएस अधिकारियों के नामों का खुलासा होने की संभावना है। बता दें कि इस प्रकरण में एफआईआर दर्ज होने के बाद राज्य सरकार ने दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि इस घोटाले में नामजद ठेकेदार व अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने आपसी मिलीभगत से नगर निगम फरीदाबाद में बिना निर्माण कार्य किए करोड़ों रुपए का भुगतान करवा लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव