नगर परिषद व नगरपालिका हर वर्ष अपना-अपना बजट बनाएंगे: मनोहर लाल

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional
  3. Haryana

नगर परिषद व नगरपालिका हर वर्ष अपना-अपना बजट बनाएंगे: मनोहर लाल


नगर परिषद व नगरपालिका हर वर्ष अपना-अपना बजट बनाएंगे: मनोहर लाल


नगर परिषद व नगरपालिका हर वर्ष अपना-अपना बजट बनाएंगे: मनोहर लाल


- मुख्यमंत्री से मिले नवनिर्वाचित चेयरपर्सन

चंडीगढ़, 23 जून (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सभी नगर परिषद व नगरपालिका हर वर्ष अपना-अपना बजट बनाएंगे और क्षेत्र के विकास की रूपरेखा तैयार करेंगे। मुख्यमंत्री गुरुवार को चंडीगढ़ में ‘संत कबीर कुटीर’ में प्रदेश के स्थानीय नगर निकायों के नवनिर्वाचित चेयरपर्सनों को संबोधित करते यह बात कही।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उपस्थित सभी चेयरपर्सन को बधाई दी और पार्षदों, विधायकों व संगठन के लोगों से परामर्श करके विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि जल्द ही चंडीगढ़ में सीएम हाऊस पर ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी, जिससे नगर निकायों के प्रतिनिधि अपनी समस्या को लेकर मार्गदर्शन ले सकेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली बार नगर निकायों के चेयरपर्सन का सीधा जनता द्वारा चयन किया गया है। ऐसे में वे पार्षदों से तालमेल बनाकर पिछड़े क्षेत्रों का प्राथमिकता के आधार पर विकास करें और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करें। उन्होंने सभी प्रतिनिधियों को पूरी ईमानदारी व पारदर्शिता से कार्य करने का आह्वान किया।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नवनिर्वाचित चेयरपर्सनों तथा संगठन के पदाधिकारियों को विचारधारा के अनुसार अन्य लोगों को भी साथ जोड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से लगातार पार्टी का ग्राफ बढ़ रहा है और इस गति को आगे भी बनाए रखना है।

इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने भी सभी नवनिर्वाचित चेयरपर्सनों को बधाई दी और चुनाव के दौरान जारी किए गए संकल्प-पत्र को पूरा करने के लिए कदम बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने पार्टी के उम्मीदवारों की जीत का श्रेय केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी नीतियों व पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत व जनता के विश्वास को दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव