लाहौल में सड़क दुर्घटना में एक की मौत


कुल्लू, 06 अगस्त (हि.स.)। जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में बीती रात हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस सड़क दुर्घटना के कारणों की जांच करने में जुट गई है।
सड़क दुर्घटना उस दौरान हुई जब उपमंडल लाहौल में एनएच-3 मनाली-लेह पर कोकसर के पीछे कुथबिहाल के पास एक ऑल्टो कार (एचपी-34-सी-8542) दुर्घटनाग्र्रस्त होकर सड़क से नीचे गहरी खाई गिर गई।
कार में एक ही व्यक्ति सवार था और उसकी मौके पर ही मौत हो गई । स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा के अनुसार अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। दुर्घटना में मृत हुए व्यक्ति की पहचान ओम प्रकाश निवासी काईस जिला कुल्लू के रूप में हुई है। जोकि लोक निर्माण विभाग में कार्यरत था। हादसा इतना भयानक हुआ है कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल/उज्जवल