पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने किया युवा खेल उत्सव का समापन

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional
  3. Himachal Pradesh

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने किया युवा खेल उत्सव का समापन


पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने किया युवा खेल उत्सव का समापन


शिमला, 12 अगस्त (हि.स.)। हिम आँचल एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित युवा खेल उत्सव के कब्बडी व वॉलीबाल के मैचों का समापन पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने हमीरपुर में किया । प्रेम कुमार धूमल ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलों से युवाओं का मानसिक व शारीरिक विकास होता है। आज का समय खेलों का है हमारे देश के युवा कॉमनवेल्थ गेम्स व ओलंपिक खेलों में मेडल जीत कर देश का नाम पूरे विश्व में कर रहे हैं और हमीरपुर के विकास ठाकुर ने कॉमनवेल्थ खेलों में देश के लिए सिल्वर मैडल जीत कर प्रदेश व देश ,का नाम रोशन किया ।

प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि हिम आँचल एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष नवीन शर्मा की यह सराहनीय पहल है जिससे युवा फिट होगा और देश हिट होगा ।

हिम आँचल एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के प्रदेश समन्वयक नवीन शर्मा ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है की हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमारे देश के युवा खेल मंत्री हमारे जिले से हैं हमारे सांसद हैं और उनके नेतृत्व में देश खेलों के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है ।

नवीन शर्मा ने कहा कि इस युवा खेल उत्सव की थीम यूथ फिट हमीरपुर हिट थी जिसका उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर करना व खेलों में रुचि तैयार कर देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया हिट इंडिया कार्यक्रम को सफल बनाना है।

उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में हमीरपुर विधानसभा की 40 पंचायतों की 72 टीमों ने भाग लिया जिसमे कब्बडी व वॉलीबाल की प्रतियोगिताएं करवाई गईं और यह टूर्नामेंट लगभग 40 दिन तक चला । कब्बडी का फाइनल मुकाबला ऊखली व हमीरपुर के बीच हुआ जिसमें हमीरपुर की टीम विजेता रही विजेता टीम को 31 हज़ार नक़द पुरस्कार दे कर व उप - विजेता टीम को 21 हज़ार नकद पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया उसी तरह वॉलीबाल का फाइनल मैच नाल्टी और खगल टीम के बीच खेला गया जिसमें नाल्टी टीम विजेता रही और खगल टीम उपविजेता रही इसमें भी विजेता टीम को 31 हज़ार व उपविजेता टीम को 21 हज़ार दे कर सम्मानित किया गया ।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील