मुख्यमंत्री ने जाना आरएसएस के पूर्व अखिल भारतीय महामंत्री मदन दास देवी का हालचाल

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional
  3. Himachal Pradesh

मुख्यमंत्री ने जाना आरएसएस के पूर्व अखिल भारतीय महामंत्री मदन दास देवी का हालचाल


मुख्यमंत्री ने जाना आरएसएस के पूर्व अखिल भारतीय महामंत्री मदन दास देवी का हालचाल


धर्मशाला, 18 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को पालमपुर स्थित विवेकानंद चिकित्सा अनुसंधान न्यास के कायाकल्प संस्थान में उपचाराधीन आरएसएस के पूर्व अखिल भारतीय महामंत्री मदन दास देवी का हालचाल पूछा। आरएसएस के पूर्व महामंत्री मदन दास देवी आजकल कायाकल्प में स्वास्थ्य लाभ के लिए आये हुए हैं। कायाकल्प और विवेकानन्द अस्पताल के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार भी इस मौके पर मौजूद रहे।

शांता कुमार ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पूर्व अखिल भारतीय महामंत्री को देखने आए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मदन दास देवी ने बाल्यकाल से ही अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया। जीवन के लगभग 70 वर्ष संघ के प्रचारक रहे। शांता कुमार ने कहा कि जब वह केंद्र में मंत्री थे तो मदन दास देवी संघ की ओर से राजनैतिक कार्य की देखभाल किया करते थे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी विद्यार्थी परिषद में कई वर्ष तक प्रचारक रहे। उनका भी मदन दास देवी के साथ पुराना गहरा सम्बंध रहा है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मदन दास देवी का कुशल क्षेम पूछा और लगभग एक घण्टा कायाकल्प परिसर में रहे।

पालमपुर का कायाकल्प आयुर्वेदा क्षेत्र में एक महत्पपूर्ण संस्थान है, जहां पूरे आयुर्वेदा ढंग से उपचार किया जाता है। कायाकल्प का माहौल इस प्रकार का बनाया गया है कि मरीज हर लिहाज सेहत लाभ करता है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/उज्जवल