एचपीसीए ने 1971 और कारगिल युद्ध के शूरवीरों को किया सम्मानित

धर्मशाला, 13 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य पर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) द्वारा शनिवार को क्रिकेट स्टेडियम में 1971 और कारगिल युद्ध के शूरवीरों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर एचपीसीए के पदाधिकारियों ने सेवानिवृत ब्रिगेडियर जे.एस. संधू, ब्रिगेडियर एस.के. थापा और कर्नल अजीत गुलेरिया को सम्मानित किया। इस दौरान इन शूरवीरों ने एचपीसीए के कर्मचारियों, महिला आवासीय क्रिकेट अकादमी और डे क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ियों के साथ अपने अनुभवों को साझा किया। वहीं उन्होंने खिलाड़ियों को भारत के राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) के महत्व के बारे में भी जानकारी दी।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/उज्जवल