हिमाचल में स्वास्थ्य सुविधओं के विस्तार के लिए सरकार कृतसंकल्प: सरवीण चोैधरी

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional
  3. Himachal Pradesh

हिमाचल में स्वास्थ्य सुविधओं के विस्तार के लिए सरकार कृतसंकल्प: सरवीण चोैधरी


हिमाचल में स्वास्थ्य सुविधओं के विस्तार के लिए सरकार कृतसंकल्प: सरवीण चोैधरी


हिमाचल में स्वास्थ्य सुविधओं के विस्तार के लिए सरकार कृतसंकल्प: सरवीण चोैधरी


धर्मशाला, 07 जुलाई (हि.स.)। सामाजिक न्याय एव अधिकारिता मंत्री सरवीण चोैधरी ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को गुणात्मक एवं सर्व सुलभ बनाने के लिए सरकार अनेक योजनाएं चलाई गई हैं। राज्य की अधिकांश आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है। इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के व्यापक विस्तार के लिए प्रदेश सरकार ने अनेक पग उठाये हैं। स्वास्थ्य अधोसंरचना के सुधार व विकास के लिए किए गए प्रयासों का ही परिणाम हैं कि राज्य को स्वास्थ्य के क्षेत्र में अर्जित उपलब्धियों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त हुए हैं ।

सामाजिक न्याय एव अधिकारिता मंत्री सरवीण चैधरी रविवार को शाहपुर विधान सभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत ततवानी सलवाना में 35 लाख से बनने वाले उपस्वास्थ्य केंद्र के उदघाटन करने के उपरांत बोल रहीं थीं। सरवीण ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार पर बहुत कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि गांव- गांव स्वास्थ्य सुविधा को सुनिश्चित बनाकर भवनों के निर्माण के साथ-साथ विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात किए गए हैं।

सरवीण ने कहा कि नाबार्ड के अंतर्गत हरनेरा, बडंज सिद्धपुर व ततवानी सड़क बनाने के लिये 4 करोड़ 36 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं इस सड़क का 65 प्रतिशत निर्माण हो गया है। बडंज सिरमनी सड़क पर सोलिंग व टारिंग पर 40 लाख, विधायक विकास क्षेत्र निधि योजना के तहत पांच लाख तथा सलवाना में संपर्क सड़क पर इंटरलॉक टायल लगाने के लिए 40 लाख रुपये व्यय किये गए ये सब कार्य पूरे हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि नाबार्ड के अंतर्गत उठाऊ पेयजल बडंज, सिरमनी, सिद्धपुर के साथ लगते गांवों कब लिए नई योजना का निर्माण किया जा रहा है, इसमें 110.10 लाख रुपये व्यय होंगे। इसमें दो पंचायतों में लगभग 35 गांव लाभन्वित होंगे। जल जीवन मिशन शाहपुर के अंतर्गत विभिन्न पेयजल योजनाओं के सुधार पर 136.05 रुपये व्यय होंगे। इसमें भी दो पंचायतें हरनेरा व ततवानी में लगभग 35 गांव लाभन्वित होंगे। इस योजना में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जा रहा है साथ में पंप हाउस बन कर तैयार हो चुका है।

इसके उपरांत सामाजिक न्याय मंत्री ने ततवानी व धनोटु में लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया व शेष समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/उज्जवल